Indian Premier League 2023: आईपीएल के 16वें सीजन का 47वां लीग मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में कोलकाता की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. केकेआर की टीम ने अपनी प्लेइंग 11 में 2 बड़े बदलाव किए हैं, जिसमें जेसन रॉय और वैभव अरोड़ा की टीम में वापसी हुई है. वहीं हैदराबाद की टीम में भी कार्तिक त्यागी को मौका दिया गया है.


यहां पर देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11


सनराइजर्स हैदराबाद - मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासें (विकेटकीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), हैरी ब्रूक, अब्दुल समद, मार्को यान्सन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडे, कार्तिक त्यागी, टी नटराजन.


कोलकाता नाइट राइडर्स - जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नारायण, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती.






दोनों ही टीमों का अभी तक सीजन रहा बेहद खराब


इस सीजन दोनों ही टीमों का अब तक का प्रदर्शन देखा जाए तो वह बेहद खराब देखने को मिला है. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अब तक 8 मैच खेले हैं, जिसमें से वह सिर्फ 3 में ही जीत हासिल करने में कामयाब हो सके हैं. 6 अंकों के साथ टीम इस समय पॉइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर है. कोलकाता नाइट राइडर्स की बात की जाए तो उनको अपने पिछले 6 मैचों में से 5 में हार का सामना करना पड़ा है, जिसकी वजह से टीम इस समय पॉइंट्स टेबल में 6 अंकों के साथ 8वें स्थान पर है. जिसके बाद यदि इन दोनों ही टीमों को प्लेऑफ में जगह को पक्का करना है उन्हें यहां से बचे सभी मुकाबलों में काफी बेहतर खेल दिखाना होगा.


यह भी पढ़ें...


In Pics: रविचंद्रन अश्विन की वाइफ ने किया बड़ा खुलासा, शेयर किया स्कूल के दिनों का दिलचस्प किस्सा