Indian Premier League 2023, SRH vs KKR: आईपीएल के 16वें सीजन के 47वें लीग मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की भिड़ंत देखने को मिलेगी. दोनों ही टीमों के लिए अभी तक यह सीजन बिल्कुल भी उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पॉइंट्स टेबल 9वें नंबर पर है. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स भी 6 अंकों के साथ 8वें स्थान पर है.


दोनों ही टीमों के बीच में इस सीजन यह दूसरी बार भिड़ंत है. इससे पहले जब कोलकाता और हैदराबाद के बीच में मुकाबला खेला गया था, तो उसमें हैरी ब्रूक की शानदार शतकीय पारी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 23 रनों की बेहतरीन जीत दर्ज की थी. इस हार का बदला कोलकाता की टीम इस मुकाबले में जरूर लेना चाहेगी.


हेड टू हेड रिकॉर्ड


सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक-दूसरे के खिलाफ आईपीएल में अब तक कुल 24 मुकाबले खेले हैं, जिसमें केकेआर की टीम ने 15 बार मैच को अपने नाम किया है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम सिर्फ 9 बार ही जीत हासिल करने में कामयाब हो सकी है.


पिच रिपोर्ट


हैदराबाद और कोलकाता के बीच में यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले के पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर अब तक 68 आईपीएल मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 38 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. इसके अलावा 30 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मैच को अपने नाम किया है. इस स्टेडियम में पहली पारी का औसत स्कोर 159 रनों के करीब का देखने को मिलता है.


संभावित प्लेइंग 11


सनराइजर्स हैदराबाद – अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, हैरी ब्रूक, हेनरिक क्लासें, अब्दुल समद, अकील हुसैन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडे, उमरान मलिक.


कोलकाता नाइट राइडर्स – एन जगादीशन, रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, डेविड वीजे, शार्दुल ठाकुर, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.


कब और कहां देख सकते यह मुकाबला?


सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले के ब्रॉडकास्ट को लेकर बात की जाए तो टीवी पर मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर जाएगा. इसके अलावा मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप और जियो सिनेमा ब्राउजर पर की जाएगी. इस मैच की शुरुआत 4 मई की शाम भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर होगी.


मैच प्रिडिक्शन


इस मैच के परिणाम को लेकर बात की जाए तो उसमें टॉस काफी अहम भूमिका निभाने वाला है. अभी तक इस सीजन हैदराबाद के स्टेडियम में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम का पलड़ा भारी दिखाई दिया है. वहीं दोनों ही टीमों के गेंदबाजी क्रम को देखा जाए तो उसमें हैदराबाद का अपने होम ग्राउंड पर पलड़ा थोड़ा भारी दिखाई देता है, जिसमें टीम में एक से बेहतरीन तेज गेंदबाज मौजूद हैं. कोलकाता को अपनी पिछली हार का बदला लेने के लिए काफी बेहतर खेल दिखाना होगा.


यह भी पढ़ें...


IPL 2023 Stats: सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने से लेकर बेस्ट बॉलिंग एवरेज तक, जानें IPL 2023 में गेंदबाजी से जुड़े 10 खास आंकड़े