Indian Premier League 2023, RR vs GT: आईपीएल के 16वें सीजन के 48वें लीग मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) और गुजरात टाइटंस (GT) की टीम आमने-सामने होंगी. दोनों ही टीमों के बीच में यह मुकाबला राजस्थान के होम ग्राउंड सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीजन में राजस्थान और गुजरात दूसरी बार एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेंगी. राजस्थान ने पिछले मुकाबले में गुजरात को उसी के होम ग्राउंड पर 3 विकेट से रोमांचक मात दी थी.
पॉइंट्स टेबल में इस समय गुजरात टाइटंस 9 मैचों में 6 जीत के साथ पहले स्थान पर है. वहीं राजस्थान रॉयल्स 9 मैचों में 5 जीत के साथ चौथे स्थान पर है. गुजरात और राजस्थान दोनों को अपने पिछले लीग मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. राजस्थान को जहां मुंबई के खिलाफ 200 से अधिक का स्कोर करने के बावजूद 6 विकेट से मात मिली थी. वहीं गुजरात की टीम दिल्ली के खिलाफ 131 रनों के लक्ष्य का पीछा नहीं कर सकी थी.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस की टीम आईपीएल इतिहास में अब तक 4 बार एक-दूसरे के खिलाफ खेल चुकी हैं. गुजरात का पलड़ा यहां भारी दिखाई देता है और उन्होंने 3 मुकाबलों में जीत हासिल की है. वहीं राजस्थान की टीम को सिर्फ 1 बार ही जीत हासिल हो सकी, जो इस सीजन में उन्होंने जीता.
पिच रिपोर्ट
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान और गुजरात के बीच में यह रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा. इस स्टेडियम की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर इस सीजन अब तक 2 मुकाबले खेले गए हैं. इन दोनों ही मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. हालांकि यहां पर अब तक खेले गए 49 मुकाबलों में 32 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की है.
संभावित प्लेइंग 11
राजस्थान रॉयल्स – यशस्वी जायसवाल, जॉस बटलर, देवदत्त पद्दिकल, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, एडम जम्पा, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल.
गुजरात टाइटंस – रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोसुआ लिटिल.
कब और कहां देख सकते यह मुकाबला?
राजस्थान और गुजरात के बीच में खेला जाने वाला यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर शुरू होगा. इस मुकाबले का टीवी पर सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप और जियो सिनेमा ब्राउजर पर की जाएगी.
मैच प्रिडिक्शन
अभी तक दोनों ही टीमों का इस सीजन प्रदर्शन देखने के बाद मैच के रोमांचक होने की पूरी उम्मीद की जा सकती है. पिछले 2 मुकाबलों के परिणाम को देखते हुए टॉस की भूमिका को अहम माना जा सकता है. गुजरात का राजस्थान के खिलाफ रिकॉर्ड देखकर उनका पलड़ा भारी जरूर कहा जा सकता है. वहीं राजस्थान की टीम अपने होम ग्राउंड पर काफी मजबूत मानी जाती है, जिससे गुजरात के लिए उन्हें मात देना आसान काम नहीं होने वाला है.
यह भी पढ़ें...
Virat Kohli Fine: विराट कोहली की जगह RCB देगी गंभीर के साथ हुए झगड़े का जुर्माना! पढ़ें क्या है वजह