RR vs GT Head To Head In IPL: आईपीएल 2023 में आज यानी 5 मई, शुक्रवार को एक बार फिर राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों के बीच यह मैच राजस्थान रॉयल्स के घरेलू मैदान सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में खेला जाएगा. इससे पहले खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स 3 विकेट से विजयी रही थी. आइए जानते हैं अब तक दोनों टीमों के बीच कितने मैच खेले जा चुके हैं और इनमें किसका पलड़ा भारी रहा है. 


गुजरात बनाम राजस्थान हेड टू हेड 


आईपीएल में अब तक गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स की टीमें कुल 4 बार आमने-सामने आ चुकी हैं. इसमें गुजरात ने 3 और राजस्थान ने 1 जीत अपने नाम की है. राजस्थान इसी सीज़न (IPL 2023) में पहली बार गुजरात के खिलाफ जीत दर्ज कर पाई है. दोनों के बीच आईपीएल 2022 का फाइनल मैच खेला गया था, जिसमें गुजरात ने जीत अपने नाम कर चैंपियन बनी थी. 


सवाई मानसिंह स्टेडियम में पहली बार आमने-सामने होंगी दोनों टीमें


दोनों के बीच यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर पहली बार दोनों टीमों के बीच भिंड़त होगी. वहीं दोनों टीमें अब तक 1 बार ईडन गार्डंस, 2 बार नरेंद्र मोदी स्टेडियम और 1 बार डी. वाई. पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में आमने-सामने आ चुकी हैं. 


नंबर 1 एक 4 के बीच होगी भिड़ंत


मौजूदा वक़्त में गुजरात टाइटंस प्वाइंट्स टेबल में पहले और राजस्थान रॉयल्स चौथे नंबर पर मौजूद है. दोनों ही टीमें अब तक 9-9 मैच खेल चुकी हैं. इसमें गुजरात ने 6 जीत अपने नाम की है और राजस्थान के पास 5 जीत मौजूद हैं. गुजरात के 12 प्वाइंट्स के साथ +0.532 का नेट रनरेट मौजूद है, जबकि राजस्थान के पास 10 प्वाइंट्स और +0.800 का नेट रनरेट मौजूद है. दोनों ही टीमें अब तक अच्छे फॉर्म में दिखी हैं, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच में कौन सी टीम बाज़ी मारती है. 


 


ये भी पढे़ं...


ODI World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में खेला जा सकता है वर्ल्ड कप मैच, अक्टूबर में होगा टूर्नामेंट का आगाज