CSK vs MI: चेन्नई ने जीता टॉस, मुंबई की टीम में हुए दो बदलाव, देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11
Indian Premier League: आईपीएल के 16वें सीजन का 49वां लीग मुकाबला चेन्नई और मुंबई के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
![CSK vs MI: चेन्नई ने जीता टॉस, मुंबई की टीम में हुए दो बदलाव, देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11 IPL 2023 Match 49 Chennai Super Kings Won The Toss And Decided To Bowl First against Mumbai Indians see playing 11 CSK vs MI: चेन्नई ने जीता टॉस, मुंबई की टीम में हुए दो बदलाव, देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/06/f033e118c1067a8691cc638cbad0b2731683365351480582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian Premier League 2023: आईपीएल के 16वें सीजन का 49वां लीग मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच में खेला जा रहा है. इस मैच में चेन्नई की टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. दोनों टीमों के बीच में यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में चेन्नई की टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. मुंबई इंडियंस की टीम में 2 बदलाव हुए हैं ट्रिस्टान स्टब्स के अलावा राघव गोयल डेब्यू कर रहे हैं. चेन्नई ने पिछले मुकाबले में मुंबई को 7 विकेट से मात दी थी.
मुंबई की टीम में जो 2 बदलाव किए गए हैं उसमें तिलक वर्मा के बीमार होने की वजह से उनकी जगह ट्रिस्टान स्टब्स को शामिल किया गया है. दूसरा बदलाव कुमार कार्तिकेय की जगह पर राघव गोयल को डेब्यू करने का मौका मिला है.
🚨 Toss Update 🚨@ChennaiIPL win the toss and elect to field first against @mipaltan.
— IndianPremierLeague (@IPL) May 6, 2023
Follow the match ▶️ https://t.co/hpXamvn55U #TATAIPL | #CSKvMI pic.twitter.com/ucl96iF7p5
टॉस के समय दोनों ने कप्तानों ने कही यह बात
महेंद्र सिंह धोनी ने इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद बॉलिंग का फैसला लेने के बाद कहा कि बारिश होने की संभावना को देखते हुए मैने यह फैसला लिया है. यह एक अच्छा विकेट दिख रहा है. अब देखते हैं हमें क्या टारगेट मिलता है. सभी व्यक्तिगत तौर पर काफी कड़ी मेहनत कर रहे हैं. हम लगातार प्रत्येक मैच के साथ सुधार करते जा रहे हैं. अब हमें बेहतर तरीके से फिनिश भी करना होगा.
रोहित शर्मा ने टॉस के बाद कहा कि हम पिछले कुछ मुकाबलों से काफी बेहतर खेल दिखा रहे हैं. हम अब इस लय को बरकरार रखना चाहते हैं. हमारे लिए कुछ चिंता की बात थी लेकिन अब हम बेहतर कर रहे हैं. सही खिलाड़ियों को चुनना और सही संतुलन के साथ खेलना एक चुनौतीपूर्ण चीज है.
यहां पर देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स - डीवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना, महेश तीक्ष्णा.
मुंबई इंडियंस - रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, ट्रिस्टान स्टब्स, नेहाल वढेरा, अरशद खान, पीयूष चावला, आकाश मधावल, जोफ्रा आर्चर.
यह भी पढ़ें...
Photos: बेहद खूबसूरत हैं RR के जेसन होल्डर की वाइफ, तस्वीरें देख कहेंगे 'ओह माय गॉड'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)