Indian Premier League 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के सीजन का 5वां मुकाबला इस समय रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच में बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले के 8वें ओवर के दौरान आरसीबी टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रीस टोप्ली फील्डिंग करने के दौरान अपने बाएं कंधे को चोटिल कर बैठे, जिसके बाद उन्हें टीम के फीजियो से बात करने के बाद मैदान से बाहर लेकर जाया गया है.
इस सीजन में अपना पहला मुकाबला खेलने मैदान पर उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. इसके बाद पारी का 8वां ओवर फेंक रहे आरसीबी टीम के स्पिन गेंदबाज कर्ण शर्मा की एक गेंद को तिलक वर्मा ने फाइन लेग की तरफ फ्लिक कर दिये जिसे रोकने के चक्कर में टोप्ली ने डाइव लगा दी और इसी दौरान वह अपने दाएं कंधे को चोटिल कर बैठे.
रीस टोप्ली को साफतौर पर इस दौरान दर्द में देखा जा रहा था और फिर कुछ समय के बाद आरसीबी टीम के फीजियो ने उनसे बात करने के बाद मैदान से बाहर लेकर जाने का फैसला किया. इस मैच में रीस टोप्ली ने 2 ओवरों की गेंदबाजी में 14 रन देने के साथ कैमरून ग्रीन के रूप में एक बड़ा विकेट भी अपने नाम किया था.
आरसीबी की तरफ से दिखी शानदार गेंदबाजी
इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम से काफी शानदार गेंदबाजी मुकाबले में देखने को मिली है, जिसमें टीम ने पहले 6 ओवरों में ही मुंबई टीम के 3 बेहतरीन खिलाड़ी ईशान किशन, कैमरून ग्रीन और कप्तान रोहित शर्मा को पवेलियन भेजने का काम किया था. मुंबई इंडियंस पहले 6 ओवरों में सिर्फ 29 के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी थी.
यह भी पढ़ें...
SRH vs RR: हैदराबाद में मैच से पहले सलीम दुर्रानी को दी गई श्रद्धांजलि, देखें वीडियो