Indian Premier League 2023: आईपीएल के 16वें सीजन के 51वें लीग मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम आमने-सामने हैं. लखनऊ की टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दोनों टीमों के बीच में यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. आईपीएल इतिहास में पहले बार 2 भाई बतौर कप्तान एक-दूसरे के खिलाफ खेल रहे हैं. लखनऊ की टीम में क्विंटन डी कॉक को शामिल किया गया है. गुजरात की टीम अल्जारी जोसेफ की वापसी देखने को मिली है. पिछली बार जब दोनों ही टीम इस सीजन भिड़ी थी तो उसमें गुजरात ने 7 रनों की करीबी जीत हासिल की थी.


लखनऊ की टीम में क्विंटन डी कॉक को नवीन उल हक की जगह पर शामिल किया गया है. लखनऊ की टीम से इस मुकाबले में स्वप्निल सिंह को डेब्यू करने का मौका मिला है. गुजरात की टीम में जो एक बदलाव किया गया है उसमें जोसुआ लिटिल की जगह पर अल्जारी जोसेफ को टीम में शामिल किया गया है.


यह हमारे परिवार के लिए भावुक पल है


क्रुणाल पांड्या ने इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले बॉलिंग करने का फैसला लेते हुए कहा कि हम दोनों भाइयों के लिए यह किसी सपने के सच होने जैसा है कि हमें अपनी-अपनी टीम का नेतृत्व करने का मौका मिला. मुझे लगता है कि पूरे मैच के दौरान इस विकेट पर अधिक बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. हमारे पास अच्छा बल्लेबाजी क्रम है और हम लक्ष्य का पीछा कर सकते हैं. हमने अभी तक काफी अच्छा खेल दिखाया है और हम पॉइंट्स टेबल में इस समय काफी अच्छी पोजीशन पर हैं.


हार्दिक पांड्या ने टॉस के बाद कहा कि हम पहले बल्लेबाजी ही करना चाहते थे. हमें जो चाहिए था वह मिल गया. यह हमारे लिए काफी भावुक दिन है. आज हमारे पिता हम पर गर्व करते. यह पहली बार ऐसा हुआ है तो हमारे परिवार के लिए भी यह खुशी का पल है. आज के दिन एक पांड्या की जीत जरूर होगी. हमें सिर्फ अपना खेल खेलना है ना कि परिणाम को लेकर अधिक सोचना है. असफल होने का डर सही नहीं है हमें सिर्फ बेहतर क्रिकेट खेलना होगा.






यहां पर देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11


गुजरात टाइटंस - शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा.


लखनऊ सुपर जायंट्स - क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, करन शर्मा, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, स्वप्निल सिंह, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, आवेश खान.


 


खबर में अपडेट जारी है...


 


यह भी पढ़ें...


IPL 2023: इस साल आग उगल रहा है विराट कोहली का बल्ला, आंकड़े दे रहे गवाही, देखें