GT vs MI: आईपीएल 16 में आज (12 मई) मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच भिड़ंत होगी. दोनों के बीच टूर्नामेंट का 57वां लीग मैच खेला जाएगा. यह मैच मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में होगा. मैच की शुरुआत शाम 7:30 बजे से होगी. इस मैच के ज़रिए दोनों टीमें अपना-अपना 12वां मैच खेलेंगी. गुजरात अब तक 8 और मुंबई 6 मैच जीत चुकी है. वहीं दोनों के बीच खेले जाने वाले इस मैच में कौन सी टीम बाज़ी मार सकती है और दोनों किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेंगे, यहां हम आपको सारी जानकारी देंगे. 


पिच रिपोर्ट


दोनों के बीच यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान की पिच बल्लेबाज़ी के लिए काफी सहायक होती है. मैदान का आउटफील्ड की तेज़ है, जो बल्लेबाज़ों के लिए मददगार होता है. वहीं रात के मैचों में शुरुआत में तेज़ गेंदबाज़ों को कुछ मदद मिलती है. हालांकि यह एक हाई स्कोरिंग वेन्यू है. यह टीमें अक्सर टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला करती हैं. 


मुंबई बनाम गुजरात हेड टू हेड 


मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच अब तक आईपीएल में कुल 2 मैच खेले गए हैं, जिसमें दोनों ही टीमों ने 1-1 मैच जीता है. दोनों के बीच पहला मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें मुंबई विजयी रही थी और दूसरा मैच इसी सीज़न अहदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें गुजरात ने बाज़ी मारी थी. 


मैच प्रीडिक्शन


इस मैच में कौन सी बाज़ी मारेगी, ये कहना थोड़ा मुश्किल होगा. लेकिन आंकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो दोनों ने अब तक कुल दो मैच खेले हैं, जिसमें दोनों ने 1-1 मैच जीता है. इसी सीज़न दोनों के बीच पहला मैच गुजरात ने होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें गुजरात ने जीत दर्ज की थी. वहीं आज का मैच मुंबई के होम ग्राउंड पर खेला जाना है. अब देखना होगा कि क्या मुंबई के घरेलू मैदान पर गुजरात बाज़ी मार सकती है या नहीं. 


लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स 


वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग की बात करें, तो मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के ज़रिए टीवी पर प्रसारित किया जाएगा. इसके अलावा मोबाइल, लैपटॉप और स्मार्ट टीवी पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप और वेबसाइट के ज़रिए फ्री में की जाएगी. 


ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन


मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, तिलक वर्मा, कैमरून ग्रीन, पीयूष चावला, ईशान किशन (विकेटकीपर), जेसन बेहरेनडोर्फ, कुमार कार्तिकेय, आकाश मांडवाल, क्रिस जॉर्डन.


गुजरात टाइटंस- शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), राशिद खान, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा शर्मा, नूर अहमद.   


ये भी पढ़ें...


World Cup 2023: PCB चीफ नजम सेठी ने फिर अलापा पुराना राग, बोले- वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं जाएगी पाकिस्तानी टीम