Indian Premier League 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन के छठे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम आमने-सामने होंगी. दोनों ही टीमों के बीच में यह मुकाबला चेन्नई टीम के होम ग्राउंड एमए. चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीजन में अभी तक दोनों ही टीमों ने 1-1 मुकाबला खेला है, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स को गुजरात के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा तो वहीं लखनऊ ने दिल्ली के खिलाफ अपने मुकाबले में एकतरफा जीत हासिल की थी.


चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच में अभी तक आईपीएल इतिहास में सिर्फ एक बार ही आमना-सामना हुआ है. पिछली सीजन में लखनऊ की टीम ने चेन्नई के खिलाफ ब्रेब्रोर्न स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में 6 विकेट से मैच को अपने नाम किया था.


चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में लंबे समय के बाद आईपीएल मुकाबला खेला जा रहा है. अभी तक यहां पर खेले गए 67 आईपीएल मुकाबलों में से 41 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मैच को अपने नाम किया है जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम सिर्फ 26 बार ही मैच को अपने नाम करने में कामयाब हो सकी.


अपने होम ग्राउंड में सिर्फ 16 मुकाबले हारी है चेन्नई


महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का अपने होम ग्राउंड पर काफी शानदार रिकॉर्ड देखने को मिला है. उन्होंने अब तक यहां पर 56 मुकाबलों में से 40 मैचों में जीत दर्ज की जबकि सिर्फ 16 में हार का सामना किया है. यह मुकाबला धोनी के लिए भी काफी खास बन सकता है, जिसमें यदि वह 8 रन बनाने में कामयाब होते हैं तो आईपीएल में 5,000 रन पूरे करने वाले 7वें खिलाड़ी बन जायेंगे. इसके अलावा धोनी यदि इस मुकाबले में 3 और चौके लगाने में कामयाब होते हैं तो वह आईपीएल में अपने 350 चौके भी पूरे कर लेंगे.


यह भी पढ़ें...


IPL 2023: रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड, कप्तान के तौर पर आईपीएल में सबसे खराब स्ट्राइक रेट