RR vs RCB: हेड-टू-हेड, प्लेइंग-11, पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग और मैच प्रिडिक्शन, जानें राजस्थान-बैंगलोर मैच की सारी डिटेल्स
IPL 2023, RR vs RCB: आईपीएल 2023 में 60वां लीग मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा.
RCB vs RR: आईपीएल 16 में आज (14 मई) 60वां मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच की शुरुआत दोपहर 3:30 बजे से होगी. यह इस सीज़न दोनों के बीच दूसरी भिड़ंत होगी. इससे पहले खेले गए मैच में राजस्थान 7 विकेट से विजयी रही थी. वहीं इस मैच में दोनों टीमें किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेंगी और इसमें की कौन सी टीम जीत सकती है, यहां हम आपको पूरी जानकारी देंगे.
राजस्थान बनाम बैंगलोर हेड टू हेड
राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल में अब तक कुल 28 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें राजस्थान ने 12 और बैंगलोर ने 14 जीत अपने नाम की हैं. वहीं आज का मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां दोनों टीमें अब तक 7 बार भिड़ चुकी हैं. इन मैचों में राजस्थान ने 4 और बैंगलोर ने 3 जीत अपने नाम की हैं.
पिच रिपोर्ट
जयपुर का सवाई मानसिंह स्टेडियम आईपीएल 2023 में कुछ मुश्किल वेन्यू में से एक रहा है. यहां ज़्यादा हाई स्कोरिंग मैच देखने को नहीं मिले हैं. इस मैदान पर ओस दूसरी पारी में अहद किरदार अदा करती है. यहां का आईपीएल रिकॉर्ड देखें तो अधिक्तर टीमों ने चेज़ करते हुए जीत दर्ज की है. ऐसे में कोई भी टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करना पसंद करेगी.
मैच प्रीडिक्शन
वहीं राजस्थान और बैंगलोर के बीच खेले जाने वाले मैच के प्रीडिक्शन की बात करें, तो दोनों ही टीमें आईपीएल में लगभग बराबर दिखी हैं. कुल 28 बार आमने-सामने में आरसीबी ने 14 और राजस्थान रॉयल्स ने 12 मैच जीते हैं. इस हिसाब से बैंगलोर का पलड़ा कुछ भारी दिखाई देता है.
इसके अलावा सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए कुल 7 मैचों में राजस्थान ने 4 और आरसीबी ने 3 जीत अपने नाम की हैं. इन आंकड़ो को देख राजस्थान आगे दिखाई देती है. वहीं इस सीज़न दोनों के बीच खेले गए मैच में राजस्थान ने जीत अपने नाम की थी. ऐसे में इस मैच में होम ग्राउंड को ध्यान में रखते हुए राजस्थान की जीत संभावना प्रबल दिख रही है.
लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स
राजस्थान-बैंगलोर के बीच खेले जाने वाले मैच की लाइव स्ट्रीमिंग की बात की जाए, तो मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के ज़रिए टीवी पर लाइव प्रसारित किया जाएगा. वहीं मोबाइल, लैपटॉप और स्मार्ट टीवी पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप और वेबसाइट के ज़रिए फ्री में की जाएगी.
राजस्थान और बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स- यशस्वी जायसवाल, जॉस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जो रूट, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), केदार जाधव, वानिंदु हसरंगा, कर्ण शर्मा, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज.
ये भी पढे़ं...
DC vs PBKS: दिल्ली प्लेऑफ की रेस से बाहर, जानें पंजाब से हारने के बाद क्या बोले कप्तान डेविड वॉर्नर?