GT vs SRH, Indian Premier League 2023: गुजरात टाइटंस (GT) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच में इस सीजन का 62वां लीग मुकाबला खेला जा रहा है. सनराइजर्स हैदराबाद ने इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दोनों टीमों के बीच में यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. हैदराबाद ने इस मुकाबले के लिए टीम में एक बदलाव किया जबकि गुजरात की टीम में 3 बदलाव देखने को मिले हैं. गुजरात की टीम में यश दयाल की वापसी हुई है.
हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे – हार्दिक पांड्या
इस मुकाबले में टॉस हारने के बाद गुजरात टाइटंस टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि हमने इस सीजन काफी अच्छा खेला है. हम पॉइंट्स टेबल में किस स्थान पर हैं वह अधिक मायने नहीं रखती है, आपको लगातार बेहतर खेलना होता है. जब हमने इस सीजन शुरू किया था तो हम समझ गए थे कि इस साल आसान नहीं होने वाला है. यह एक फ्रेश विकेट है और हम भी इस पर पहले गेंदबाजी ही करना चाहते थे.
हैदराबाद टीम के कप्तान एडन मार्करम ने इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला लेने के साथ कहा कि इस पिच पर नमी को देखते हुए हमने यह फैसला किया है ताकि शुरुआती ओवरों में इसका लाभ उठाया जा सके. हम बेहतर खेलने की कोशिश कर रहे हैं और हम लगातार ऐसा करने में कामयाब भी हुए लेकिन परिणाम हमारे पक्ष में नहीं रहा.
यहां पर देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11
गुजरात टाइटंस - शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, दसुन शनाका, राहुल तेवतिया, मोहित शर्मा, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद.
सनराइजर्स हैदराबाद - अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासें (विकेटकीपर), अब्दुल समद, सनवीर सिंह, मयंक मार्कंडे, मार्को यान्सन, भुवनेश्वर कुमार, फजहलक फारुकी, टी नटराजन.
यह भी पढ़ें...
IPL 2023: धोनी के फैंस के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी, माही नहीं कहेंगे आईपीएल को अलविदा