KKR vs LSG: हेड-टू-हेड, प्लेइंग-11, पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग और मैच प्रिडिक्शन, जानें कोलकाता-लखनऊ मैच की सारी डिटेल्स
IPL 2023: इस सीजन के 68वें लीग मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाएगा.
![KKR vs LSG: हेड-टू-हेड, प्लेइंग-11, पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग और मैच प्रिडिक्शन, जानें कोलकाता-लखनऊ मैच की सारी डिटेल्स IPL 2023 Match 68 KKR vs LSG Head to Head Playing 11 Pitch Report And Match Prediction KKR vs LSG: हेड-टू-हेड, प्लेइंग-11, पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग और मैच प्रिडिक्शन, जानें कोलकाता-लखनऊ मैच की सारी डिटेल्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/20/412fd5db8391c6a80327a56d8076b56d1684548581325582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian Premier League 2023, KKR vs LSG: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच इस सीजन का 68वां लीग मुकाबला खेला जाएगा. प्लेऑफ के नजरिए से यह मैच दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण है. लखनऊ की टीम जहां जीत हासिल करने के साथ अपनी जगह को अंतिम चार में पक्की कर लेगी. वहीं केकेआर जीत हासिल करने के बावजूद अन्य मैचों के रिजल्ट पर भी निर्भर रहेगी. लखनऊ की टीम 15 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे जबकि केकेआर 12 अंकों के साथ 7वें नंबर पर है.
लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 5 रनों से मात दी थी. टीम के लिए इस मुकाबले में मार्कस स्टोइनिस ने बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन किया था. दूसरी तरफ कोलकाता ने भी अपने पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को एकतरफा 6 विकेट से मात दी थी. इस सीजन लखनऊ और कोलकाता के बीच में यह पहली भिड़ंत है.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
कोलकाता और लखनऊ के बीच आईपीएल इतिहास में अब तक 2 बार आमना-सामना देखने को मिला है. इन दोनों ही मैचों में लखनऊ की टीम ने कोलकाता को मात देने में कामयाबी हासिल की.
पिच रिपोर्ट
दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता टीम के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाएगा. इस मैदान पर स्पिन गेंदबाजों का कमाल अधिक देखने को मिलता है. अब तक यहां पर खेले गए 84 आईपीएल मैचों में 50 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. इस सीजन अब तक यहां खेले गए 6 मैचों में 3 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम. जबकि 3 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की है.
संभावित प्लेइंग 11
कोलकाता नाइट राइडर्स – रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), जेसन रॉय, नितीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती.
लखनऊ सुपर जायंट्स – क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, प्रेरक मांकड, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, नवीन उल हक, रवि बिश्नोई, स्वप्निल सिंह, मोहसिन खान.
कब और कहां देख सकते यह मुकाबला?
लखनऊ और कोलकाता के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर शुरू होगा. टीवी पर इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. वहीं मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप और वेबसाइट पर की जाएगी.
मैच प्रिडिक्शन
दोनों टीमों के पिछले मैच के परिणाम को देखा जाए तो इस मुकाबले के रोमांचक होने की पूरी संभावना है. कोलकाता ने इस सीजन अपने घर पर खेले 6 मैचों में से सिर्फ 2 में ही जीत हासिल की है. ऐसे में वह अपने इस रिकॉर्ड को जरूर सुधारना चाहेगी. इस मुकाबले में टॉस जीतने वाली टीम ओस की भूमिका को देखते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है.
यह भी पढ़ें...
IPL 2023: शतक के बाद कोहली के खास अंदाज ने जीता फैंस का दिल, सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)