Indian Premier League 2023 Match 6, Toss Update: आईपीएल के 16वें सीजन का 7वां मुकाबला देश की राजधानी दिल्ली में खेला जा रहा है. दिल्ली कैपिटल्स (DC) और गुजरात टाइटंस के बीच खेले जा रहे इस रोमांचक मुकाबले में गुजरात की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला लेने में बिल्कुल भी देरी नहीं लगाई है. दिल्ली की टीम को इस सीजन के पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था, जबकि गुजरात की टीम ने जीत के साथ शुरुआत की थी.
यहां पर देखिए दोनों ही टीमों की प्लेइंग 11
दिल्ली कैपिटल्स – पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर (कप्तान), मिचेल मार्श, सरफराज खान, रीली रोसो, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), अमन खान अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया, मुकेश कुमार.
गुजरात टाइटंस – शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साईं सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल और अल्जारी जोसेफ.
अभी तक दोनों ही टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ ऐसा रहा है रिकॉर्ड
दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस की टीम इससे पहले आईपीएल इतिहास में एक बार एक-दूसरे का भिड़ चुकी हैं, जिसमें गुजरात की टीम ने शानदार तरीके से मैच को अपने नाम किया था. दिल्ली की टीम लंबे अंतराल के बाद अपने होम ग्राउंड पर मैच खेलने उतर रही है, जहां पर उन्होंने अब तक खेले 70 मैचों में से 30 में जीत दर्ज की है.
इस मैच में रिकॉर्ड को लेकर बात की जाए तो उसमें सभी की नजरें दिल्ली कैपिटल्स टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर पर लगी रहने वाली हैं, जो आईपीएल में अपने 6000 रन पूरे करने से सिर्फ 63 रन दूर हैं. इसके अलावा शुभमन गिल यदि इस मुकाबले में 6 चौके लगाने में कामयाब हो जाते हैं तो वह आईपीएल अपने 200 चौके पूरे कर लेंगे.
यह भी पढ़ें...
IPL 2023: कोरोना की चपेट में आए आकाश चोपड़ा, आईपीएल में नहीं सुनाई देगी उनकी कमेंट्री