RR vs PBKS, Playing XI And Match Prediction: आईपीएल के 16वें सीजन के 8वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) और पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम का आमना-सामना होगा. दोनों ही टीमों के बीच में यह मुकाबला 5 अप्रैल की शाम को गुवाहटी के बरासपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों ने नए सीजन की शुरुआत काफी शानदार तरीके से की है.


राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपने पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एकतरफा 72 रनों से मैच को अपने नाम किया था, जिसमें जॉस बटलर और यशस्वी जायसवाल के अलावा कप्तान संजू सैमसन के बल्ले से अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली थी. वहीं टीम की तरफ से गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट अपने नाम किए थे. इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट और केएम आसिफ ने नई गेंद के साथ काफी बेहतरीन शुरुआत की थी.


वहीं दूसरी तरफ पंजाब किंग्स की बात की जाए तो उन्होंने शिखर धवन की कप्तानी में नए सीजन का आगाज काफी शानदार तरीके से किया. टीम ने अपने पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार 7 रनों से मैच को अपने नाम किया था. इस मुकाबले में पंजाब के लिए बल्ले से भानुका राजपक्षे और कप्तान धवन ने अहम भूमिका अदा की थी, इसके अलावा गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट लेने के साथ शानदार प्रदर्शन किया था.


पिच रिपोर्ट


राजस्थान रॉयल्स की टीम ने जयपुर के अलावा अपने दूसरे होम ग्राउंड के तौर पर गुवाहटी का बरासपारा स्टेडियम को चुना है. यहां पर पहली बार कोई आईपीएल मुकाबला खेला जाएगा. इस मैदान पर अब तक खेले गए 6 टी20 मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 150 रनों के आसपास का देखने को मिला है. टॉस जीतने वाली टीम ओस को ध्यान में रखते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है, ताकि लक्ष्य का आसानी से पीछा किया जा सके.


संभावित प्लेइंग 11


राजस्थान रॉयल्स – यशस्वी जायसवाल, जॉस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर, कप्तान), देवदत्त पद्दिकल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल.


पंजाब किंग्स – शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), लियम लिविंगस्टन, शाहरुख खान, सैम करन, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह.


राजस्थान बनाम पंजाब मैच प्रिडिक्शन


इस मुकाबले को लेकर बात की जाए तो अभी तक आईपीएल में दोनों ही टीमों के बीच में 24 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें राजस्थान की टीम ने 14 जबकि पंजाब को सिर्फ 10 में ही जीत हासिल हुई है. इस सीजन दोनों ही टीमों का बल्लेबाजी क्रम काफी मजबूत दिखाई दे रहा है, वहीं पंजाब की टीम में रबाडा के आने से उनकी गेंदबाजी और भी अधिक मजबूत दिखाई दे रही है, ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम का पलड़ा इस मुकाबले में जरूर थोड़ा भारी कहा जा सकता है क्योंकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम के लिए ओस की वजह से बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान हो सकता है.


यह भी पढ़ें...


IPL 2023: एमएस धोनी के लगातार छक्कों से बदले गौतम गंभीर के हाव-भाव, वायरल हुआ रिएक्शन, आई मीम्स की बाढ़