Lucknow Super Giants vs Delhi Capitals: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन का आगाज गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच मुकाबले के साथ हो चुका है. इस सीजन का तीसरा मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच में लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले को लेकर लखनऊ टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन को लेकर बात की जाए तो कप्तान लोकेश राहुल के लिए इसका चयन करना थोड़ा मुश्किल भरा काम हो सकता है.


साल 2022 में पहली बार लखनऊ की फ्रेंचाइजी को आईपीएल में खेलने का मौका मिला था और टीम ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित करते हुए प्लेऑफ तक का सफर तय किया था. नए सीजन के पहले मुकाबले में टीम को अपने 2 अहम खिलाड़ियों के बिना ही मैदान पर उतरना होगा. इसमें पिछले सीजन कप्तान लोकेश राहुल के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालने वाले क्विंटन डी कॉक और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान शामिल हैं.


क्विंटन डी कॉक अभी फिलहाल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने में व्यस्त हैं तो वहीं मोहसिन खान अभी पूरी तरह से फिट नहीं हो सके हैं. ऐसे में लोकेश राहुल के साथ पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी निकोलस पूरन को दी जा सकती है, जिनको पिछले साल हुए मिनी ऑक्शन के दौरान टीम ने 16 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा था.


क्रुणाल के अलावा स्टोइनिस और रोमारियो को भी मिल सकती टीम में जगह


लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम इस मुकाबले में 3 प्रमुख ऑलराउंडर खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकती है, जिसमें क्रुणाल पांड्या के अलावा मार्कस स्टोइनिस और रोमारियो शेफर्ड का नाम शामिल है. इसके अलावा तेज गेंदबाजी में आवेश खान के साथ मार्क वुड जिम्मेदारी को संभालते हुए नजर आ सकते हैं वहीं टीम के पास रवि बिश्नोई के रूप में एक ऐसा लेग स्पिन गेंदबाज मौजूद है जो किसी भी परिस्थिति में टीम के लिए विकेट निकाल सकता है.


दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन


केएल राहुल (कप्तान), निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, रोमारियो शेफर्ड, रवि बिश्नोई, मार्क वुड, आवेश खान, जयदेव उनादकट.


 


यह भी पढ़ें...


IPL 2023: सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पहले मुकाबले में कप्तानी करेंगे भुवनेश्वर कुमार! जानें क्यों मार्करम से वापस ली जिम्मेदारी