Respect To Late Salim Durani: पूर्व भारतीय दिग्गज ऑलराउंडर सलीम दुर्रानी ने आज यानी 2 अप्रैल को दुनिया को अलविदा कहे दिया. उन्होंने 88 साल की उम्र में आखिरी सांस ली थी. दिग्गज लंबे वक़्त से बीमार थे और कैंसर जैसी गंभीर बीमार से जूझ रहे थे. आईपीएल 2023 के चौथे मैच से पहले दिग्गज को मौन रखकर सम्मान दिया गया. इसका वीडियो आईपीएल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल द्वारा शेयर किया गया. 


इस तरह दिया दिग्गज को सम्मान


आईपीएल 2023 का चौथा मैच राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है. इस मैच से पहले दिग्गज सलीम दुर्रानी को सभी ने मौन रखकर सम्मान दिया. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दिग्गज को सम्मान देने के लिए दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों को मैच अधिकारियों ने मौन रखकर दिवंगत सलीम दुर्रानी को श्रद्धांजलि दी. खिलाड़ियों के अलावा स्टैंड्स में मौजूद दर्शकों ने भी खड़े होकर, मौन रखकर पूर्व दिग्गज को सम्मान और श्रंद्धांजलि पेश की. वीडियो में आप देख सकते हैं कि सभी लो अपनी-अपनी सीटों पर खड़े हैं. 






आफगानिस्तान में हुआ था जन्म


बता दें कि पूर्व दिवंगत दिग्गज भारतीय ऑलराउडर का जन्म 11 दिसंबर, 1934 में हुआ था. दिग्गज का पूरा नाम सलीम अजीज दुर्रानी था. जन्म के कुछ वक़्त बाद वो भारत आ गए थे और उन्होंने फिर भारतीय क्रिकेट टीम के लिए डेब्यू किया था. 


ऐसा रहा दिग्गज ऑलराउंडर का इंटरनेशनल करियर 


पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर सलीम दुर्रानी ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करयिर में भारत के लिए कुल 29 टेस्ट मैच खेले. उन्होंने टीम इंडिया के लिए जनवरी, 1960 में डेब्यू किया था, जबकि आखिरी मैच फरवरी, 1973 को खेला था. इस दौरान खेले टेस्ट मैचों की 50 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए दिग्गज खिलाड़ी ने 25.04 की औसत से 1202 रन बनाए थे. 


इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 7 अर्धशतक जड़े थे और उनका हाई स्कोर 104 रनों का रहा था. वहीं, टेस्ट की 46 पारियों में गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने 35.42 की औसत से 75 विकेट चटकाए हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


IPL 2023: हैदराबाद-राजस्थान के बीच चल रहे मुकाबले से कई खिलाड़ियों को मिला डेब्यू का मौका, देखें लिस्ट