IPL 2023: पहली बार फ्री में देख पाएंगे आईपीएल के सभी मैच, पढ़ें लाइव स्ट्रीमिंग और टेलिकास्ट से जुड़ी हर जानकारी
IPL 2023 live Streaming: IPL 2023 का आगाज़ आज (31 मार्च) से हो रहा है. इस बार IPL के सभी मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग फ्री में देख सकते हैं.
![IPL 2023: पहली बार फ्री में देख पाएंगे आईपीएल के सभी मैच, पढ़ें लाइव स्ट्रीमिंग और टेलिकास्ट से जुड़ी हर जानकारी IPL 2023 Matches free to watch at jio cinema IPL live streaming Telecast CSK vs GT IPL 2023: पहली बार फ्री में देख पाएंगे आईपीएल के सभी मैच, पढ़ें लाइव स्ट्रीमिंग और टेलिकास्ट से जुड़ी हर जानकारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/31/2421fb46ac482197aa92bef9c50a1bd81680237703339300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CSK vs GT: IPL का 16वां सीजन आज (31 मार्च) से शुरू हो रहा है. डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टायटंस और चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबले के साथ IPL 2023 का आगाज़ होगा. यह दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज शाम साढ़े सात बजे टकराएंगी. इस मुकाबले को आप बिना खर्च के फ्री में देख सकते हैं.
दरअसल, इसी मुकाबले को ही नहीं बल्कि पूरे IPL के 16वें सीजन को आप फ्री में देख सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि IPL 2023 के डिजिटल प्रसारण अधिकार वायकॉम-18 के पास हैं और रिलायंस ग्रुप की यह कंपनी IPL के सभी मुकाबले अपने एप 'जियो सिनेमा' पर स्ट्रीम करेगी. इस एप ने अब तक अपना सब्स्क्रिप्शन प्लान लॉन्च नहीं किया है. यानी यह एप फिलहाल अपने यूजर्स के लिए पूरी तरह फ्री है. ऐसे में कोई भी यूजर्स इस एप को इंस्टाल कर इस एप का पूरा कंटेंट फ्री में देख सकता है. इसमें फिल्में और वेब सीरीज़ भी शामिल हैं.
यह पहली बार है जब IPL के सभी मैच किसी प्लेटफॉर्म पर फ्री में देखने के लिए उपलब्ध रहेंगे. अच्छी बात यह भी है कि 'जियो सिनेमा' एप पर हिंदी, इंग्लिश के साथ-साथ अन्य भारतीय भाषाओं में भी स्ट्रीमिंग उपलब्ध रहेगी और यह भी पूरी तरह फ्री ही रहेगी. बता दें कि इससे पहले IPL के अब तक हुए 15 सीजन में टीवी चैनल्स से लेकर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग तक हर प्लेटफॉर्म पर IPL मैच देखने के लिए पैसे खर्च करने पड़ते रहे हैं.
क्या टेलिकास्ट भी फ्री होगा?
IPL मैचों के टेलिविजन प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं. इस नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर IPL मैचों का लाइव टेलीकास्ट होगा. हालांकि इसके लिए यूजर्स को पैसा चुकाना होगा. डिश टीवी से लेकर टाटा स्काई तक हर प्लेटफॉर्म पर स्टार स्पोर्ट्स के इन अलग-अलग चैनल्स में से एक का सब्स्क्रिप्शन लेने के लिए 10 से 25 रुपए प्रति माह तक खर्च करने होंगे. स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में IPL मैचों का लाइव टेलिकास्ट होगा, ऐसे में आपको जिस भी भाषा में मैच का मज़ा लेना है, उस चैनल को आप अपने सर्विस प्रोवाइडर को अतिरिक्त पैसा देकर सब्स्क्राइब कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)