Rohit Sharma Create History Complete 6 Thousand Runs: आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच 25वां मुकाबला खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला एसआरएच के होमग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने इतिहास रचते हुए बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रोहित ने हैदराबाद के खिलाफ इस मुकाबले में अपने आईपीएल करियर के 6 हजार रन पूरे कर लिए हैं.
रोहित शर्मा ने पूरे किए 6 हजार रन
मुंबई इंडियंस के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इतिहास रचते हुए आईपीएल करियर में 6 हजार रन पूरे कर लिए हैं. रोहित शर्मा ऐसा करने वाले आईपीएल के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं. रोहित ने यह उपलब्धि मैच के 2.2 ओवर में वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर चौका मारकर पूरा किया. रोहित के लिए यह बहुत खास उपलब्धि है. उन्हें आईपीएल का दिग्गज कप्तान भी माना जाता है. रोहित की कप्तानी में ही मुंबई इंडियंस पांच बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी है.
रोहित से पहले यह खिलाड़ी बना चुके हैं 6 हजार रन
रोहित से पहले तीन खिलाड़ियों ने आईपीएल में यह खास उपलब्धि हासिल की है. इस लिस्ट में पहला नाम आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली का है. उन्होंने 228 आईपीएल मुकाबले में 6844 रन बनाए हैं. विराट के अलावा दूसरे नंबर पर इस लिस्ट में शिखर धवन है. धवन ने 210 आईपीएल मुकाबले में 6476 रन बनाए हैं. वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर डेविड वॉर्नर है. उन्होंने 166 आईपीएल मुकाबले में 6056 रन बनाए हैं.
मुंबई और सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग 11
सनराइजर्स हैदराबाद – मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक, राहुल त्रिपाठी, एडेन मारक्रम (कप्तान), हेनरिक क्लासें (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडे, टी नटराजन.
मुंबई इंडियंस – रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, कैमरून ग्रीन, अर्जुन तेंदुलकर, नेहाल वढेरा, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जेसन बेहरनडॉर्फ.
यह भी पढ़ें:
IPL 2023: ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में ये खिलाड़ी चल रहे आगे, जानिए कौन-कौन है दावेदार