Mark Boucher On Rohit Sharma: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का पांचवां मैच आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस की बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के दरमियान यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा. इस मैच में रोहित शर्मा के खेलने पर संशय है. क्योंकि बीते दिनों जब आईपीएल ट्रॉफी के साथ कप्तानों का शूट था तो वह उपस्थित नहीं थे. ऐसा कहा जा रहा है कि रोहित आरसीबी के खिलाफ होने वाले मुकाबले में शायद ही खेलें. हिटमैन को लेकर मुंबई इंडियंस के हेड कोच मार्क बाउचर ने प्रतिक्रिया दी है.
रोहित फिट हैं
मुंबई इंडियंस के हेड कोच मार्क बाउचर ने आरसीबी के खिलाफ रोहित शर्मा के नहीं खेलने की अफवाहों को दरकिनार किया है. उनका कहना है कि मुंबई को पांच बार चैंपियन बनाने वाले रोहित ओपनिंग मैच के लिए फिट हैं. शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब उनसे रोहित की फिटनेस से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'हां, रोहित फिट हैं. बीते दो दिनों से उन्होंने ट्रेनिंग की है. वह सौ फीसदी मैच खेलने के लिए तैयार हैं'. बाउचर ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि वह उस सुबह बहुत अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे और एहतियात के तौर पर हमने उन्हें घर पर रहने को कहा था'.
बुमराह को लेकर कही यह बात
इस दौरान मुख्य कोच मार्क बाउचर ने जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति और जोफ्रा आर्चर की फिटनेस के बारे में भी बात की. उन्होंने बुमराह को मुंबई इंडियंस का बॉलिंग लीडर कहा. बाउचर के मुताबिक, 'जोफ्रा बेहतर हैं. वह आरसीबी के खिलाफ मैच खेलने के लिए तैयार हैं. उन्होंने शनिवार को ट्रेनिंग नहीं की. यह एक ऑब्शनल ट्रेनिंग सेशन था. जोफ्रा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच खेलने के लिए तैयार हैं. हम उनकी उपस्थिति से लेकर बहुत खुश हैं जब से वह हमारे साथ है. वह आरसीबी के खिलाफ मैच में खेलेंगे'.
यह भी पढ़ें: