MI vs GT, 1 Innings Highlights: मुंबई ने गुजरात को दिया 219 रनों का लक्ष्य, सूर्यकुमार यादव का विस्फोटक शतक
IPL 2023, MI vs GT: मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेले जा रहे इस मैच में हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है.
MI vs GT, 1 Innings Highlights, IPL 2023, Mumbai Indians, Gujarat Titans: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज आईपीएल 2023 का 57वां मुकाबला खेला जा रहा है. मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेले जा रहे इस मैच में हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 218 रन बनाए. टेबल टॉपर गुजरात को अगर 2 और अंक प्राप्त करने हैं तो उन्हें 219 रन बनाने होंगे.
पावरप्ले में बनाए 61 रन
पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस को अच्छी शुरुआत मिली. रोहित शर्मा और ईशान किशन ने पावरप्ले में मिलकर 61 रन जोड़े. हालांकि इसके बाद राशिद खान ने गुजरात टाइटंस की वापसी करा दी. 7वें ओवर में गुजरात टाइटंस के राशिद ने मुंबई की सलामी जोड़ी को पवेलियन भेज दिया. ओवर की पहली गेंद पर राशिद ने रोहित शर्मा को राहुल तेवतिया के हाथों कैच आउट कराया. रोहित ने 18 गेंदों पर 29 रन बनाए. अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के जड़ें.
राशिद का कमाल का ओवर
इसी ओवर की 5वीं गेंद पर राशिद ने गुजरात को दूसरी सफलता दिलाई. उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे ईशान किशन को एलबीडल्यू आउट किया. उन्होंने 20 गेंदों पर 31 रन की पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का लगाया. राशिद की गेंद ईशान के पैड्स पर लगी और सीधी रह गई. स्वीप की कोशिश कर रहे किशन पूरी तरह से चूक गए और गेंद सीधे पैड्स पर लगी. मुंबई का तीसरा विकेट भी राशिद ने ही चटकाया. उन्होंने 9वें ओवर की आखिरी गेंद पर नेहल वढेरा को बोल्ड किया. वढेरा ने 7 गेंदों पर 15 रन बनाए.
विष्णु विनोद ने बनाए 30 रन
इसके बाद सूर्यकुमार यादव और विष्णु विनोद के बीच चौथे विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी हुई. 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर मुंबई का चौथा विकेट गिरा. मोहित शर्मा ने विष्णु विनोद को अभिनव मनोहर के हाथों कैच आउट कराया. विनोद ने 20 गेंदों पर 30 रन बनाए. अगले ही ओवर की आखिरी गेंद पर टिम डेविड आउट हुए. उन्होंने 3 गेंदों पर 5 रन बनाए. राशिद खान ने मुकाबले का चौथा विकेट अपने नाम किया. सूर्या 49 गेंदों पर 103 रन और कैमरून ग्रीन 3 गेंदों पर 3 रन बनाकर नाबाद रहे.
ये भी पढ़ें:
IPL 2023: जब अनुष्का शर्मा से बात कर फूट-फूटकर रोए थे विराट, किंग कोहली ने बताया कौन सा था वो पल