(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
SRH vs MI Pitch Report: राजीव गांधी स्टेडियम में हैदराबाद से भिड़ेगी मुंबई, जानिए पिच रिपोर्ट और आंकड़े
SRH vs MI: IPL 2023 में आज (18 अप्रैल) सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच लीग का 25वां मैच खेला जाएगा. आइए जानते हैं इस मैच के लिए हैदराबाद की पिच कैसी होगी.
IPL 2023, SRH vs MI: सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस की टीमें IPL 2023 में आज (18 अप्रैल, मंगलवार) आमने-सामने होंगी. दोनों के बीच यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच की शुरुआत शाम 7:30 बजे से होगी. इस मैच के ज़रिए दोनों ही टीमें आईपीएल-16 में अपना-अपना पांचवां मैच खेलेंगी. दोनों टीमें अब तक 2-2 मैच जीत चुकी हैं. इस मैच में कौन सी टीम बाज़ी मारेगी, ये बात हैदराबाद की पिच पर बहुत ज़्यादा निर्भर करेगी. तो आइए जानते हैं क्या हैं यहां की पिच रिपोर्ट और आंकड़े क्या कहते हैं.
पिच रिपोर्ट
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की विकेट बल्लेबाज़ी के लिए अनुकूल रहती है. यहां गेंद पर बल्ले पर काफी अच्छी तरह से आती है. वहीं मैच बढ़ने के साथ स्पिनर्स को मदद मिलने लगती है. ऐसे में कोई भी टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करना पसंद करेगी, लेकिन ओस के चलते कप्तान टॉस जीतकर अक्सर गेंदबाज़ी का फैसला करते हैं. IPL 2023 में यहां अब तक कुल दो मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाज़ी करने वाली और रनों का पीछा करने वाली दोनों ही टीमों ने 1-1 मैच में जीत दर्ज की है.
रनों का पीछा करने वाली टीमों का रहा बोलबला
इस मैदान पर अब तक आईपीएल के कुल 66 मैच खेले गए हैं. इन मैचों में रनों का पीछा करने वाली टीमों ने कुल 38 मैच जीते हैं, जबिक पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीमों को 28 मैचों में जीत मिली है. वहीं टॉस जीतने वाली टीम ने सिर्फ 22 और टॉस हारने वाली टीम ने 44 मैचों में जीत अपने नाम की है. इस मैदान पर सर्वश्रेष्ठ टोटल 231/2 रनों का है, जो हैदराबाद ने 2019 में आरसीबी के खिलाफ बनाया था. वहीं मैदान पर लोवेस्ट टोटल 80 रनों का है, जो दिल्ली की टीम ने 2013 में हैदराबाद के खिलाफ बनाया था.
हैदराबाद बनाम मुंबई हेड टू हेड
गौरतलब है कि अब तक आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस टीमें कुल 19 बार आमने-सामने आ चुकी हैं. इसमें मुंबई ने 10 और हैदराबाद ने 9 मुकाबले जीते हैं.
ये भी पढ़ें...