MI vs CSK, Jofra Archer: आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस आज (8 अप्रैल को) अपना दूसरा मैच खेलेगी. रोहित शर्मा की अगुवाई में मुंबई इंडियंस यह मैच महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलेगी. दोनों के बीच यह मैच शाम 7:30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच से पहले मुंबई इंडियंस के लिए बुरी खबर सामने आई है. मुंबई के तेज़ गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर इस मैच से बाहर हो सकते हैं. ये अहम जानकारी चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने दी.
चोटिल हुए जोफ्रा आर्चर
आईपीएल 2023 में कमेंट्री कर रहे सीएसके के पूर्व खिलाड़ी सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस बात की जानकारी दी. इस बड़ी खबर का बताते हुए सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने कहा कि मुंबई की टीम से अच्छी खबर नहीं है. टीम के तेज़ गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर कोहनी की चोट के चलते सीएसके के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से बाहर रहेंगे. ऐसे में यह मुंबई इंडियंस के लिए बड़ झटका साबित हो सकता है. हालांकि मुंबई इंडियंस की ओर से अभी तक आधिकारिक तौर पर इस बात को लेकर कुछ साफ नहीं किया गया है.
पहले मैच में खाली हाथ रहे थे जोफ्रा आर्चर
चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेला था. इस मैच में मुंबई के स्टार तेज़ गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे. आर्चर ने 4 ओवरों में 8.20 की इकॉनमी से 33 रन खर्च किए थे और उनके हाथ कोई सफलता भी नहीं लगी थी.
पहली जीत के लिए मैदान पर उतरेगी मुंबई
बता दें कि आरसीबी के खिलाफ खेले गए पहले मैच में मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. इस मैच में मुंबई के गेंदबाज़ नाकाम दिखाई दिए थे. आरसीबी ने 172 रनों का लक्ष्य 2 विकेट के नुकसान पर महज़ 16.2 ओवर में हासिल कर लिया था. ऐसे में इस मैच में मुंबई इस सीज़न की अपनी पहली जीत की ओर ज़रूर देखेगी.
ये भी पढ़ें...