IPL 2023 MI vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 12वां मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के दरमियान यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा. चेन्नई के खिलाफ होने वाले मैच के लिए मुंबई की टीम जमकर अभ्यास कर रही है. इस बीच एमएस धोनी की टीम सीएसके मुंबई पहुंच चुकी है. मैच से एक दिन पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों से मुलाकात की. मीटिंग के दौरान धोनी मुंबई के खिलाड़ी ईशान किशन से बातचीत करते नजर आए. इस दौरान धोनी को मुंबई के खिलाड़ियों ने केक भी खिलाया. 


मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों से मिले धोनी


मुंबई पहुंचने पर सीएसके के कप्तान एमएस धोनी मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा समेत अन्य खिलाड़ियों से मिले. धोनी ने ट्रेनिंग से ब्रेक लिया और मुंबई इंडियंस के डग आउट पहुंचे. मुलाकात के दौरान ईशान किशन और धोनी आपस में बात करते देखे गए. वहीं रवींद्र जडेजा और ड्वेन ब्रावो ने भी मुंबई के खिलाड़ियों के मुलाकात की. इसी वीडियो में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा को बैटिंग के खास टिप्स देते नजर आ रहे हैं. कुल मिलाकर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए मुंबई इंडियंस ने जमकर तैयार की है.



पहले मैच में मिली थी हार


मुंबई इंडियंस को अपने ओपनर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हार मिली थी. 2 अप्रैल को बेंगलुरु में खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने उसे 8 विकेट से शिकस्त दी. रोहित शर्मा की टीम मु्ंबई इंडियंस ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 171 रन बनाए थे. आरसीबी ने जीत के लिए 172 रन का टारगेट 22 गेंद शेष रहते 2 विकेट के नुकसान पर पूरा कर लिया. बैंगलोर की तरफ से फाफ डू प्लेसिस और विराट कोहली ने आतिश बैटिंग करते हुए अर्धशतक लगाए. जबकि मुंबई की तरफ से तिलक वर्मा ने नॉट आउट 84 रन की पारी खेली थी. 


यह भी पढ़ें:


IPL 2023: सूर्यकुमार यादव की बैटिंग पर ईशान किशन ने की भोजपुरी में कॉमेंट्री, आप भी देखिए मजेदार वीडियो