IPL 2023 MI vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 12वां मैच 8 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के दरमियान यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा. आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस का आगाज बेहतर नहीं रहा. उसे ओपनर मुकाबले में आरसीबी के खिलाफ हार मिली थी. इस मैच में रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडियंस सीजन की पहली जीत दर्ज करने उतरेगी. वहीं चेन्नई की टीम पिछले मैच में लखनऊ के खिलाफ मिली जीत का सिलसिला यहां भी जारी रखना चाहेगी. आइए मैच से पहले आपको मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन के बारे में बताते हैं.
पिच रिपोर्ट
मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल है. यहां पर गेंद बल्ले पर आसानी से आती है. बल्लेबाजों के पास इतना समय होता है कि वे इस मनमाफिक स्ट्रोक लगा सकते हैं. यहां पर गेंदबाजों को बहुत मदद नहीं मिलती है. उन्हें महंगे साबित होने से बचने के लिए सही लाइन लेंथ पर गेंद डालनी होगी. मुंबई में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने वाली टीम फायदे में रहेगी.
मुंबई इंडियंस और सीएसके की संभावित प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, कैमरून ग्रीन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहल वढेरा, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जोफ्रा आर्चर, अरशद खान
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग 11: एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, बेन स्टोक्स, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, राजवर्धन हैंगरगेकर.
MI vs CSK मैच प्रिडिक्शन
इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास पर नजर डाली जाए तो मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स दो ऐसी टीमें हैं जिन्होंने निरंतर बेहतरीन प्रदर्शन किया है. यही वजह है कि मुंबई इंडियंस की टीम 5 बार और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम चार बार आईपीएल खिताब जीतने में सफल रही. दोनों टीमों के बीच कई रोमांचक मैच देखने को मिले हैं. लखनऊ सुपर किंग्स के खिलाफ मिली जीत के बाद विनिंग मोमेंटम सीएसके के साथ है. ऐसे में मुंबई के खिलाफ होने वाले मैच में चेन्नई के जीतने के चांस ज्यादा हैं.
यह भी पढ़ें: