IPL 2023 CSK vs MI: आईपीएल में मुंबई और चेन्नई के मैच को इस टूर्नामेंट की सबसे बड़ी राइवलरी मानी जाती है. आईपीएल के 16वें सीजन तक मुंबई ने सबसे ज्यादा 5 बार आईपीएल का खिताब जीता है तो वहीं चेन्नई 4 बार चैंपियन बनी है. आईपीएल 2023 का 12वां मैच भी इन्हीं दोनों टीम के बीच खेला गया. इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने एक इतना खतरनाक कैच लिया, जिससे अंपायर तक की जान जा सकती थी. इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. आइए हम आपको जडेजा के इस असंभव कैच का वीडियो दिखाने से पहले इसके बारे में बताते हैं.
जडेजा ने किया शानदार कैच
दरअसल, इस मैच की पहली पारी का 9वां ओवर रवींद्र जडेजा कर रहे थे और क्रीज पर मुंबई के धाकड़ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कैमरन ग्रीन मौजूद थे. इस ओवर की दूसरी गेंद पर कैमरन ग्रीन ने अपनी पूरी ताकत से एक बहुत सीधा शॉट मारा, जो एक सेकेंड्स से भी काफी कम टाइम में जडेजा के पास पहुंच गया. जडेजा दुनिया के सबसे अच्छे फिल्डर्स में से एक माने जाते हैं, ऐसे में उनका इस कैच को पकड़ने की कोशिश करना तो लाजमी था. उन्होंने ऐसा ही किया. जडेजा अपना हाथ उस तेज रफ्तार से आती गेंद की ओर ले गए उस कैच को पकड़ लिया.
कैमरन ग्रीन का ये शॉट सीधा अंपायर के सर पर लगने जा रहा था, लेकिन उस बीच में रवींद्र जडेजा आ गए और अंपायर बाल-बाल बच गए. यह शॉट इतना तेज था कि अंपायर के नीचे झुकने से पहले ही गेंद जडेजा के हाथों में चली गई और उसके बाद अंपायर ने एक गहरी राहत वाली सांस ली, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. रवींद्र जडेजा ने इस मैच में बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 20 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. उनके अलावा मिचेल सैंटनर ने भी 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. वहीं, तुषार देशपांडे ने अपनी एक बेहतरीन गेंद पर हिटमैन रोहित शर्मा को न सिर्फ चकमा दिया बल्कि उन्हें बोल्ड करके एक बड़ा विकेट अपने नाम कर लिया.