IPL 2023 MI vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आज मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के ऐतिहासिक स्टेडियम वानख़ेड़े में खेला जाएगा. इस मुकाबले में मुंबई की टीम सीजन की पहली जीत दर्ज करना चाहेगी. रोहित की टीम को अपने ओपनर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. वहीं लखनऊ सुपर किंग्स पर जीत दर्ज करने के बाद सीएसके के हौसले बुलंद हैं. दोनों ही आईपीएल की सबसे सफल टीमें हैं. ऐसे में जोरदार मुकाबला होने की उम्मीद है. इस मैच में सूर्य कुमार यादव और मिचेल सैंटनर भी आमने-सामने होंगे. 


सूर्या-सैंटनर में होगी कांटे की टक्कर


मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच के दौरान सूर्यकुमार यादव और मिचेल सैंटनर के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. सू्र्या सीएसके के बॉलर सैंटनर के खिलाफ ज्यादा सफल नहीं रहे हैं. उनके बड़े-बड़े शॉट्स सैंटनर के आगे हवा हो जाते हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच हेड टू हेड आंकड़ों की बात की जाए तो सैंटनर के आगे सुर्यकुमार संघर्ष करते रहे हैं. सीएसके के गेंदबाज ने सूर्या को 7 टी20 मैचों में 2 बार आउट किया है. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव उनकी 56 गेंद पर 52 रन बना पाए हैं. इतना ही नहीं सूर्या चेन्नई के बॉलर रवींद्र जडेजा के खिलाफ 55 गेंद में सिर्फ 43 रन बनाए हैं. इस दौरान जडेजा ने भी उन्हें 3 बार आउट किया है. 


पहली जीत दर्ज करना चाहेगी मुंबई


चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले मैच में मुंबई इंडियंस की टीम सीजन की पहली जीत दर्ज करना चाहेगी. 2 अप्रैल को आरसीबी के खिलाफ बेंगलुरु में खेले गए मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा. तब उस मुकाबले में बैंगलोर ने एकतरफा जीत दर्ज करते हुए मु्ंबई को 8 विकेट से शिकस्त दी थी. इस मैच में मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 171 रन बनाए थे. जबकि आरसीबी ने जीत के लिए 172 रन का लक्ष्य 22 गेंद बाकी रहते 2 विकेट के नुकसान पर पूरा कर लिया था. 


यह भी पढ़ें:


MI vs CSK: आज मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स में किसकी होगी जीत? मैच से पहले यहां मिलेगा जवाब