IPL 2023: जानिए मुंबई को उसके घर में बुरी तरह हराने के बाद क्या बोले चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी?
आईपीएल 2023 में लगातार दूसरा मैच जीतने के बाद सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी काफी खुश दिखाई पड़े. मुंबई को उसके होम ग्राउंड पर हराने के बाद कैप्टन धोनी ने अपने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की.
IPL 2023, MS Dhoni On CSK Win: आईपीएल 2023 का 12वां मैच 8 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया. वानखेड़े में हुए इस मुकाबले में सीएसके ने मुंबई पर 7 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की. रोहित शर्मा की टीम ने पहले खेलते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए. जीत के लिए 158 रन का टारगेट चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर पूरा कर लिया. आईपीएल 2023 में लगातार दूसरा मैच जीतने के बाद सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी काफी खुश दिखाई पड़े. मुंबई को उसके होम ग्राउंड पर हराने के बाद कैप्टन धोनी ने अपने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की.
स्पिनर्स ने की बेहतरीन बॉलिंग
प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान एमएम धोनी ने कहा, 'जीत के बाद अच्छा लग रहा है. हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि हमने पहले ही ओवर में दीपक चाहर को खो दिया. सिसांदा मगाला हमारे नए गेंदबाज हैं और वह अपना पहला मैच खेल रहे हैं. हमारे लिए यह अच्छी बात है कि स्पिनर्स ने बेहतर गेंदबाजी की. सात ओवर बाद मैच हमारी तरफ मुड़ा. स्पिनरों और तेज गेंदबाजों ने अच्छी वापसी की. मगाला और प्रिटोरियस अच्छे थे. हम उन पर विश्वास करते हैं. लेकिन जब आप नए होते हैं तो दबाव में होते हैं'. इस दौरान धोनी ने कहा, 'तुषार देशपांडे का घरेलू सीजन शानदार रहा है. वह लगातार सुधार कर रहे हैं. उनके पास बहुत क्षमता है. वह नो बॉल न फेंक कर और अधिक सुधार कर सकते हैं'.
रहाणे को सपोर्ट करेंगे
इस दौरान एमएस धोनी ने अजिंक्य रहाणे की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, 'सीजन शुरू होने से पहले हमने रहाणे से बात की थी. मैंने उनसे कहा था कि वह अपनी पूरी क्षमता के साथ खेलें. मैंने कहा जाओ और मैच एंज्वॉय करो. तनाव मत लो हम तुम्हें सपोर्ट करेंगे. उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की. वह जिस तरह से आउट हुए उससे खुश नहीं थे.
चौथे नंबर पर पहुंची सीएसके
मुंबई इंडियंस पर इस धमाकेदार जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गई है. इस मैच से पहले टीम छठे नंबर पर थी. आईपीएल 2023 का ओपनर मैच हारने के बाद सीएसके की टीम जोरदार वापसी करने में सफल रही. पहले मैच में चेन्नई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ 5 विकेट से हार मिली थी. लेकिन इसके बाद चेन्नई की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस को हराने में सफल रही.
यह भी पढ़ें: