Mumbai Indian vs Gujarat Titans: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 57वां मैच आज मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के दरमियान यह मुकाबला मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में होगा. गुजरात का इरादा मैच जीतकर प्लेऑफ में एंट्री करने का होगा. वहीं मुंबई इंडियंस की टीम गुजरात को हराकर प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी और मजबूत करना चाहेगी. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.


इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में 12 मई का दिन मुंबई इंडियंस के लिए लकी रहा है. इसी दिन मुंबई इंडियंस के पूर्व बल्लेबाज कायरन पोलार्ड का बर्थडे होता है. मुंबई इंडियंस की टीम कायरन पोलार्ड के बर्थडे पर आज तक मैच नहीं हारी है. 


बैटिंग कोच हैं पोलार्ड


वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और तूफानी बल्लेबाज कायरन पोलार्ड मुंबई इंडियंस के लिए 13 सीजन खेले. वह साल 2010 में मुंबई इंडियंस से जुड़े और आईपीएल से रिटायरमेंट लेने तक इसी टीम से खेलते रहे. आईपीएल में सिर्फ एक टीम के लिए खेलने वाले वह दुनिया के चुनिंदा क्रिकेटरों में शामिल हैं. उनके रहते मुंबई ने 5 बार आईपीएल खिताब जीता. इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन से पहले उन्होंने संन्यास की घोषणा कर दी थी. जिसके बाद उन्हें टीम का बैटिंग कोच बनाया गया. पोलार्ड मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. उन्होंने 13 सीजन में मुंबई के लिए 3412 रन बनाए जिनमें 16 अर्धशतक शामिल हैं. 


बर्थडे पर नहीं हारी मुंबई इंडियंस


इंडियन प्रीमियर लीग का इतिहास गवाह है कि कायरन पोलार्ड के जन्मदिन पर मुंबई इंडियंस की टीम आज तक मैच नहीं हारी है. मुंबई ने साल 2009 में पहली बार 12 मई के दिन मैच खेला था. उस समय पोलार्ड का आईपीएल डेब्यू नहीं हुआ था. तब सेंचुरियन में खेले गए उस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) को 8 विकेट से हराया. उसके बाद से आईपीएल में 12 मई के दिन मुंबई इंडियंस की जीत का सिलसिला जारी है. बीते साल 12 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में भी मुंबई इंडि़यंस ने जीत दर्ज की थी. कुल मुलाकर कायरन पोलार्ड अपने बर्थडे पर अपनी टीम के लिए अब तक लकी साबित हुए हैं. देखना दिलचस्प होगा कि मुंबई इंडियंस की टीम गुजराट टाइटंस के खिलाफ जीत दर्ज कर पाती है या नहीं. 


यह भी पढ़ें...


World Cup 2023: PCB चीफ नजम सेठी ने फिर अलापा पुराना राग, बोले- वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं जाएगी पाकिस्तानी टीम