Mumbai Indians vs Gujarat Titans: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आज मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच को जीतकर गुजरात की टीम प्लेऑफ में एंट्री करना चाहेगी जबकि रोहित शर्मा की टीम का इरादा गुजरात को हराकर अंतिम चार में अपनी स्थिति और मजबूत करने का होगा. मैच के दौरान दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी, क्योंकि दोनों ही टीमों में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिनके बीच मैच में व्यक्तिगत स्पर्धा देखने को मिलेगी. आइए आपको इऩ खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं. 


रोहित शर्मा Vs अल्जारी जोसेफ: मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को पेस पसंद हैं. वह तेज गेंदबाजों के खिलाफ जमकर रन बनाते हैं. हालांकि आईपीएल 2023 में वह आउट ऑफ फॉर्म हैं. लेकिन गुजरात टाइटंस के खिलाफ महत्वूपर्ण मैच में वह यादगार पारी खेल सकते हैं. रोहित शर्मा गुजरात टाइटंस के बॉलर अल्जारी जोसेफ के खिलाफ काफी सफल रहे हैं. उन्होंने टी20 फॉमेट में जोसेफ की 24 गेंद पर 56 रन बनाए हैं. इस दौरान हिटमैन का स्ट्राइक रेट 233.33 रहा. 


सूर्यकुमार यादव Vs अल्जारी जोसेफ: मुंबई इंडियंस के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी अल्जारी जोसेफ के खिलाफ काफी सफल रहे हैं. जोसेफे के खिलाफ सबसे तेज रन बनाने के मामले में सूर्या कप्तान रोहित से एक कदम आगे हैं. उन्होंने गुजरात टाइटंस के इस गेंदबाज के खिलाफ 236.36 की स्ट्राइक रेट से 52 रन बटोरे हैं. इस दौरान जोसेफ उन्हें एक बार आउट करने में सफल रहे. 


रोहित शर्मा Vs राशिद खान: रोहित शर्मा और राशिद खान के बीच भी मैच के दौरान दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलता है. टी20 के छह मुकाबलों में उन्होंने रोहित को तीन बार आउट किया है. इस बीच रोहित ने राशिद की 29 गेंद पर 43 पर बनाए हैं. 


ईशान किशन Vs मोहम्मद शमी: आईपीएल में ईशान किशन और मोहम्मद शमी के बीच रोचक जंग देखने को मिली है. ईशान गुजरात के बॉलर शमी के विरुद्ध सिर्फ 100 की स्ट्राइक रेट के साथ 42 रन बनाए हैं. खास बात यह है कि शमी आईपीएल में ईशान किशन को आज तक आउट नहीं कर पाए हैं. 


यह भी पढ़ें...


MI vs GT: 12 मई को IPL मैच कभी नहीं हारी मुंबई इंडियंस की टीम, वजह है बेहद खास, पोलार्ड से है कनेक्शन