IPL 2023: RR, LSG, RCB, KKR, PBKS, SRH, DC...सभी करेंगे गुजरात की जीत की दुआ, दिलचस्प है प्लेऑफ की रेस
IPL: आईपीएल 2023 की प्लेऑफ की रेस रोमांचक हो गई है. कई टीमें आज मुंबई और गुजरात के बीच होने वाले मैच में रोहित शर्मा की टीम की हारने की दुआ करेंगी.
IPL 2023, Playoffs Race: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 57वां मैच आज (12 मई) मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में होगा. इस मैच को जीतकर गुजरात की टीम प्लेऑफ में एंट्री करना चाहेगी. वहीं मुंबई इंडियंस की टीम मेहमानों को हराकर अंतिम चार में अपनी दावेदारी और मजबूत करेगी. आईपीएल 2023 में यह एक ऐसा मैच होगा, जिसमें सात टीमें मुंबई के हारने की दुआं करेंगी, क्योंकि अगर मुंबई की टीम यह मुकाबला जीत जाती है तो कई टीमों के प्लेऑफ के दरवाजे बंद हो जाएंगे. वहीं गुजरात के जीतने पर इन टीमों को अंतिम चार में जगह बनाने का मौका मिल सकता है. कुल मिलाकर आईपीएल 2023 की प्लेऑफ की रेस काफी रोमांचक हो गई है.
प्लेऑफ की रेस
मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस मैच के दौरान पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स हार्दिक पंड्या की टीम को जिताने की दुआ करेंगी. अगर गुजरात टाइटंस की टीम यह मैच जीत जाती है तो बाकी टीमों की प्लेऑफ में जाने की संभावना बनी रहेगी. वहीं अगर रोहित शर्मा की टीम यह मुकाबला जीतती है तो पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेऑफ की राह मुश्किल हो जाएगी.
गुजरात ऩंबर-1
आईपीएल 2023 की पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो गुजरात टाइटंस की टीम 16 अंक के साथ शीर्ष पर है. हार्दिक की टीम को प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिए सिर्फ एक जीत की दरकार है. इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में गुजरात ने 11 में से 8 मैच जीते और 3 हारे हैं. जबकि मुंबई की टीम 12 अंक के साथ चौथे नंबर पर है. रोहित शर्मा की टीम ने इस सीजन में 11 मैचों में से 6 जीते और 5 हारे हैं. अभी मुंबई को तीन मैच खेलना बाकी है. ऐसे में मुंबई की टीम अगर एक मैच हार जाती है तो उसका अभियान 16 अंक पर समाप्त होगा
इन टीमों को मिलेगी राहत
गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में मुंबई इंडियंस की हार से आरसीबी, केकेआर, सनराइजर्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स को थोड़ी राहत मिलेगी. कोलकाता को अगर छोड़ दिया जाए तो बाकी टीमें 16 अंक हासिल कर सकती हैं. केकेआर एक ऐसी टीम है जो 14 अंक हासिल कर पाएगी. इसलिए उसका प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल है. दिल्ली कैपिटल्स भी 14 अंक पर अपना अभियान समाप्त कर सकती है. इसके अलावा जिन टीमों के 16 अंक होंगे उनमें से बेहतर नेट रन रेट वाली टीम अंतिम चार में क्वालिफाई करेगी.
यह भी पढ़ें...