IPL 2023, Akash Madhwal: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 57वां मैच 12 मई को मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया. इस हाई स्कोरिंग मुकाबले में मुंबई ने गुजरात को 27 रन से शिकस्त दी. रोहित शर्मा की टीम ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 218 रन बनाए. जीत के लिए 219 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 191 रन बना पाई. मुंबई को मैच जिताने में मीडियम पेसर आकाश मधवाल ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने इस मुकाबले में शानदार बॉलिंग करते हुए 3 विकेट झटके. उन्हें सूर्यकुमार यादव के इंजरी रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया है. गुजरात के विरुद्ध मैच में वह जीत के हीरो साबित हुए. 


20 लाख रुपये में खरीदे गए आकाश


इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में सूर्यकुमार यादव चोटिल हो गए थे. सूर्या के इंजरी रिप्लेसमेंट के तौर पर आकाश मधवाल टीम में शामिल किया गया. आकाश को 20 लाख रुपये में खरीदा गया था. उन्हें पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में डेब्यू करने का मौका मिला. जिसमें उन्होंने 37 रन दिए और विकेट नहीं ले पाए. इसके बाद उन्होंने अगला मुकाबला चेन्नई के खिलाफ खेला जिसमें एक विकेट लेने में सफल रहे. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में वह फिर किफायती बॉलिंग करने में सफल रहे लेकिन विकेट नहीं ले पाए. 


गुजरात के खिलाफ झटके 3 विकेट


आकाश मधवाल का ताल्लुक उत्तराखंड के रुड़की से है. 12 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में उन्होंने शानदार बॉलिंग की. वह अपने पहले ही ओवर में विकेट लेने में सफल रहे. इस दौरान उन्होंने साहा को एलबीडब्ल्यू आउट किया. मधवाल यहीं नहीं रुके और इसके बाद उन्होंने शुभमन गिल को अपना शिकार बनाया. इसके बाद उन्होंने डेविड मिलर को आउट कर मुंबई के लिए जीत आसान कर दी. इस मुकाबले में आकाश ने 31 रन देकर 3 विकेट लिए. यह आईपीएल में उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. स्मरण रहे उन्होंने आईपीएल में सिर्फ चार मैच खेले हैं. इन चार मैचों में आकाश 4 विकेट झटक चुके हैं.


यह भी पढ़ें...


DC vs PBKS: हेड-टू-हेड, प्लेइंग-11, पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग और मैच प्रिडिक्शन, जानें दिल्ली-पंजाब मैच की सारी डिटेल्स