Suryakumar Yadav T20 Centuries: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 57वां मैच 12 मई को मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया. इस मुकाबले में मुंबई ने गुजरात को 27 रन से हराया. रोहित शर्मा की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 218 रन बनाए. जीत के लिए 219 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 191 रन बना सकी. मुबई इंडियंस को मैच जिताने में सूर्यकुमार यादव ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने धुआंधार बैटिंग करते हुए 103 रन की पारी खेली. ओवर ऑल टी20 फॉर्मेट की बात की जाए तो यह सूर्या का चौथा शतक है. खास बात यह है कि सूर्यकुमार यादव ने टी20 क्रिकेट में जब-जब शतक लगाया है तो उनका स्ट्राइक रेट 200 से ज्यादा का रहा. 


200+ स्ट्राइक रेट से जड़े शतक


सूर्यकुमार यादव मौजूदा दौर के अद्भुत क्रिकेटर हैं. मैच के दौरान वह कुछ ऐसे शॉट्स लगाते हैं जो किताबों में नहीं हैं. ये स्ट्रोक उन्होंने खुद ईजाद किए हैं. सूर्या टी20 फॉर्मेट में अब तक चार शतक लगा चुके हैं. इस दौरान उनका हर बार 200 से ज्यादा का स्ट्राइक रेट रहा. सूर्या ने सबसे पहले इंग्लैंड के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में शतक लगाया था. तब उन्होंने 212.72 के स्ट्राइक रेट से 55 गेंद पर 117 रन बनाए थे. इसके बाद उन्होंने टी20 फॉर्मेट में अपना दूसरा शतक न्यूजीलैंड के विरुद्ध जड़ा. उस मुकाबले में उन्होंने 217.64 के स्ट्राइक रेट के साथ 51 गेंद पर 111 रन की पारी खेली. 


इसी तरह श्रीलंका के विरुद्ध टी20 मैच में भी शतकीय पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 200 से ज्यादा का रहा. इस मैच में सूर्या ने 219.40 के स्ट्राइक रेट के साथ 51 गेंद पर 112 रन बनाए. उनका 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाने का सिलसिला आईपीएल में भी जारी रहा. 12 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में सूर्या ने 210.20 के स्ट्राइक रेट के साथ 49 गेंद पर 103 रन की पारी खेली. इन आंकड़ों से पता चलता है कि उन्होंने टी20 फॉर्मेट में जब-जब शतक लगाया उनका स्ट्राइक रेट हमेशा 200 से ज्यादा का रहा. 


यह भी पढ़ें...


MI vs GT: मुंबई की जीत के 'हीरो' रहे सूर्यकुमार यादव, 'प्लेयर ऑफ द मैच' बनने के बाद बताया गेम प्लान