MI vs KKR: हेड-टू हेड, प्लेइंग-11, पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग और मैच प्रिडिक्शन, जानें मुंबई-केकेआर मैच की सारी डिटेल्स
IPL 2023: आईपीएल 2023 में आज मुबंई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच टक्कर होगी. दोनों टीमों के दरमियान यह मैच मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े में खेला जाएगा.
IPL 2023, MI vs KKR Match Preview: आईपीएल 2023 के 22वें मैच में आज मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. रोहित शर्मा की टीम के लिए यह मैच अहम है. मुंबई इंडियंस की टीम इस मुकाबले में अपनी जीत की लय बनाए रखना चाहेगी. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद से हारने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पलटवार करने के इरादे से उतरेगी.
आइए आपको इस मैच से पहले दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड, संभावित प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग और मैच प्रिडिक्शन के बारे में बताते हैं.
हेड-टू-हेड रिकॉर्ड में कौन भारी है?
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात की जाए तो मुंबई इंडियंस की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स पर भारी पड़ी है. दोनों टीमों के दरमियान अब तक 31 मैच खेले गए हैं जिनमें मुंबई ने 22 और कोलकाता ने 9 मैच जीते हैं. इन आंकड़ों से पता चलता है कि मुंबई के आगे कोलकाता की राह आसान नहीं होगी.
कैसी हो सकती संभावित प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स रणनीति?
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग-11 (पहले बल्लेबाजी): रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, कैमरून ग्रीन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहल वढेरा, ऋतिक शौकीन, अरशद खान, पीयूष चावला, राइली मेरेडिथ.
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग-11 (गेंदबाजी): रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, कैमरून ग्रीन, तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, ऋतिक शौकीन, अरशद खान, पीयूष चावला, राइली मेरेडिथ. जेसन बेहनडोर्फ.
MI इंपैक्ट प्लेयर्स: टिम डेविड/जेसन बेहनडोर्फ
कोलकाता नाइट राइटर्स की संभावित प्लेइंग-11 (पहले बल्लेबाजी): नीतीश राणा (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), नारायण जगदीसन, नीतीश राणा, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्युसन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.
कोलकाता नाइट राइटर्स की संभावित प्लेइंग-11 (पहले गेंदबाजी): नीतीश राणा (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), नारायण जगदीसन, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्युसन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा.
KKR इंपैक्ट प्लेयर्स: वेंकटेश अय्यर/सुयश शर्मा
कैसा होगा पिच का मिजाज?
मुंबई के वानखेड़े की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है. यहां पर गेंद बल्ले पर आसानी से आती है. लेकिन मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ता है यह स्पिनर्स के अनुकूल हो जाती है. पिछले मैच में वानखेड़े में जो 10 विकेट गिरे उनमें से 7 विकेट स्पिनर्स लेने में सफल रहे. यहां पर टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग करना चाहेगी.
कब और कहां देखें लाइव मैच?
मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कई चैनल्स पर देखा जा सकता है. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद 3.30 बजे शुरू होगा. जिन यूजर्स के पास जियो सिनेमा एप का सब्सक्रिप्शन है. वे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए अपने मोबाइल फोन पर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं.
कौन जीतेगा मैच?
मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मैचों के ओवर ऑल आंकड़े देखे जाएं तो मुंबई की टीम का तगड़ा रिकॉर्ड है. दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ 31 बार आमने-सामने हुई हैं. इस दौरान मुंबई ने 22 और कोलकाता ने 9 मैच जीते. इन आंकड़ों के आधार पर केकेआर की टीम मुंबई के आगे कहीं नहीं टिकती. दूसरी बात यह मैच मुंबई के होम ग्राउंड पर होगा. जिसका फायदा रोहित एंड कंपनी को मिलेगा. कुल मिलाकर कोलकाता के खिलाफ मुंबई के जीतने के चांस ज्यादा हैं.
यह भी पढ़ें...
MI vs KKR: ऐसी हो सकती है मुंबई और कोलकाता की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन