IPL 2023, MI vs KKR: आईपीएल 2023 में 16 अप्रैल, रविवार को मुबंई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला गया. इस मैच में केकेआर के कप्तान नितीश राणा और मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर ऋतिक शौकीन के बीच तीखी बहस देखने को मिली. दोनों को ये लड़ाई मंहगी पड़ी. पहली पारी के नौवें ओवर के दौरान ऋतिक शौकीन और नितीश राणा आपस में भिड़ गए थे. इसके लिए दोनों पर फाइन लगा. वहीं, आईपीएल में पहली बार कप्तानी कर रहे सूर्यकुमार यादव पर भी इस मैच में फाइन लगा. सूर्या पर स्लो ओवर रेट चलते जुर्माना लगाया गया. 


नितीश राणा और ऋतिक शौकीन को महंगी पड़ी लड़ाई


दोनों के बीच हुई लड़ाई के चलते केकेआर के कप्तान नितीश राणा पर मैच फीस का 25 प्रतिशत, वहीं मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर ऋतिक शौकीन पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगा. नितीश राणा और ऋतिक शौकीन के बारे में आईपीएल ने मीडिया एडवाइजरी जारी कर कहा, कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नीतीश राणा पर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपनी टीम के मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.” 


मीडिया एडवाइजरी में आगे कहा गया, “राणा ने आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.21 के तहत लेवल 1 का अपराध स्वीकार कर लिया है”


मीडिया एडवाइजरी में ऋतिक शौकीन के बारे में कहा गया, “मुंबई इंडियंस के गेंदबाज ऋतिक शौकीन पर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपनी टीम के मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.”


आगे कहा गया, “शौकीन ने आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के तहत लेवल 1 का अपराध स्वीकार किया.”


डेब्यू मैच में सूर्यकुमार यादव पर भी लगा फाइन


सूर्या के बारे में आईपीएल की ओर से मीडिया एडवाइजरी जारी कर कहा गया, “मुंबई इंडियंस के कप्तान सूर्यकुमार यादव पर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना लगाया गया है.” 


एडवाइजरी में आगे कहा गया, “सूर्यकुमार यादव पर आईपीएल आचार संहिता के तहत सत्र का पहला अपराध था, इसलिए सूर्यकुमार यादव पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.”


 


ये भी पढे़ं...


Sanju Samson: IPL में शानदार प्रदर्शन देख उठी संजू सैमसन को टीम इंडिया में शामिल करने की मांग, दिग्गजों ने दी प्रतिक्रिया