MI vs KKR: ऐसी हो सकती है मुंबई और कोलकाता की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन
IPL 2023: आईपीएल 2023 में आज मु्ंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मैच मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े में खेला जाएगा.
IPL 2023, Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 22वां मैच आज (16 अप्रैल) मुंबई इंडियंस और कोलकता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के दरमियान यह मुकाबला मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में होगा. रोहित शर्मा की टीम के लिए यह मैच अहम है. पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद मुंबई इंडियंस की टीम आत्मविश्वास से लबरेज है. जबकि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली हार के बाद कोलकाता की टीम जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी. आइए आपको इस मैच की दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग, पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन के बारे में बताते हैं.
कोलकाता का बेहतर प्रदर्शन
आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने ठीकठाक प्रदर्शन किया है. पंजाब किंग्स के खिलाफ ओपनर मैच हारने के बाद कोलकाता ने लगातार दो मैच जीतकर शानदार वापसी की. इस दौरान उसने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस को हराया. जबकि 14 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा. जबकि मुंबई की टीम ने 3 में से 2 मैच हारे हैं.
पिच रिपोर्ट
मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है. नई गेंद यहां बल्ले पर आसानी से आती है. पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने 158 रन का लक्ष्य आसानी से चेज किया था. यहां पर स्पिनर्स कारगर होते हैं. पिछले मैच में जो 10 विकेट गिरे उनमें से 7 विकेट स्पिनर्स ने चटकाए थे. मुंबई-कोलकाता मुकाबले में टॉस जीतने वाले टीम पहले बैटिंग करना चा्हेगी.
संभावित प्लेइंग 11
मु्ंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, कैमरून ग्रीन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहल वढेरा, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, अरशद खान, जेसन बेहनडोर्फ.
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग 11: नीतीश राणा (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), नारायण जगदीसन, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, लॉकी फर्ग्युसन.
मैच प्रिडिक्शन
आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस की टीम अच्छी शुरुआत करने में नाकाम रही. उसे पहले दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा. पिछ्ले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुंबई ने 16वें सीजन की पहली जीत दर्ज की. उधर कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन शानदार रहा है. केकेआर ने 4 में से 2 मैच जीते और 2 हारे हैं. लेकिन दिल्ली के खिलाफ जीत के बाद मुंबई ने लय हासिल की है. यह मैच मुंबई के होम ग्राउंड पर खेला जाएगा. इसलिए कोलकाता के खिलाफ होने वाले इस मुकाबले में मुंबई की टीम मैच जीत सकती है.
यह भी पढ़ें...