IPL 2023 Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आज (16 अप्रैल) मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच टक्कर होगी. दोनों टीमों के दरमियान यह मुकाबला मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े में खेला जाएगा. रोहित शर्मा की टीम इस मुकाबले में अपनी जीत की लय बरकरार रखने उतरेगी. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली हार के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम भी पलटवार करना चाहेगी. इस मैच में दोनों टीमों के बीच कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके बीच रोचक जंग देखने को मिलेगी.
रोहित शर्मा Vs सुनील नरेन
आईपीएल 2023 में सुनील नरेन ने अब तक जितने मुकाबले में खेले हैं उनमें कम से कम पॉवरप्ले में एक ओवर की गेंदबाजी जरूर की है. मुंबई के खिलाफ भी मैच में वह ऐसा करते नजर आएंगे. कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाज सुनील नरेन से रोहित शर्मा को तगड़ी चुनौती मिलेगी. उन्होंने मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को सबसे ज्यादा 7 बार आईपीएल में आउट किया है. मैच के दौरान इन दोनों खिलाड़ियों के बीच रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा. देखना दिलचस्प होगा कि आज होने वाले मैच में कौन किस पर भारी पड़ेगा?
रोहित रिकॉर्ड बनाने से 44 रन दूर
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलकर रोहित ने फॉर्म में वापसी के संकेत दिए थे. वह अपनी यही फॉर्म कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में भी जारी रखना चाहेंगे. इस मैच में हिटमैन 44 रन बनाते ही खास क्लब में शामिल हो जाएंगे. वह इंडियन प्रीमियर लीग में 5966 रन बना चुके हैं. उन्हें 6,000 का आंकड़ा छूने के लिए 44 रन की दरकार है. अगर वह ये रन बनाते हैं तो आईपीएल में 6 हजार रन पूरे करने वाले चौथे बल्लेबाज होंगे. रोहित शर्मा से पहले इंडियन प्रीमियर लीग में विराट कोहली 6838, शिखर धवन 6477, डेविड वॉर्नर 6109 और रोहित शर्मा 5966 रन बना चुके हैं.
यह भी पढ़ें...
MI vs KKR: ऐसी हो सकती है मुंबई और कोलकाता की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन