LSG vs MI: मुंबई के खिलाफ 19वें ओवर में नवीन पर जमकर पड़े रन, गंभीर नहीं कर पाए बर्दास्त, रिएक्शन वायरल
Gautam Gambhir: लखनऊ और मुंबई के बीच खेले गए मैच में लखनऊ से पांच रनों से जीत दर्ज की. रन डिफेंड कर रही लखनऊ की ओर से नवीन उल हक ने 19वें ओवर में खूब रन लुटा दिए, जिस पर गंभीर ने अनोखा रिएक्शन दिया.
Gautam Gambhir's Reaction: आईपीएल 2023 में 63वां लीग मैच मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया, जिसमें लखनऊ ने 5 रनों से जीत अपने नाम की. रनों का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस बड़ी ही आसानी से जीतती हुई दिख रही थी. लेकिन लखनऊ के गेंदबाज़ों ने उन्हें पीछे ढकेल दिया. मुंबई को आखिरी 2 ओवर में 30 रनों की दरकार थी. लखनऊ की ओर से 19वां ओवर लेकर नवीन उल हक ने 19 रन लुटा दिए, जो टीम के मेंटोर गौतम गंभीर से देखा नहीं गया और उनका अजीबो-गरीब रिएक्शन वायरल हो गया.
लखनऊ के तेज़ नवीन उल हक ने शुरुआती 3 ओवर में अच्छी गेंदबाज़ी की थी, जिसके चलते कप्तान क्रुणाल पांड्या ने 19वें ओवर के लिए उनका ओवर बचाकर रखा था. लेकिन नवीन अपने आखिरी ओवर में कप्तान की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके. ओवर की दूसरी गेंद पर उन्हें मुंबई के बल्लेबाज़ टिम डेविड ने लंबा छक्का जड़ा. फिर नवीन ने ओवर की चौथी गेंद हाई फुलटॉस फेंकी, जो नो बॉल हुई और विकेटकीपर के हाथ से छूटते हुए उस पर पीछे चौके के लिए चली गई.
हालांकि अगली यानी फ्री हिट वाली गेंद उन्होंने डॉट करा दी थी. इस तरह से नवीन ने 19वें ओवर में कुल 19 रन खर्चे. नवीन के इस ओवर से डगआउट में बैठे गौतम गंभीर बिल्कुल भी खुश नहीं दिखाई दिए और उन्होंन अनोखा रिएक्शन दिया, जो तेज़ी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
Gautam Gambhir reaction after Naveen Ul Haq expensive 19th over that conceded 19 runs. #LSGvsMI #MIvsLSG pic.twitter.com/DbkauMqZMJ
— Silly Context (@sillycontext) May 16, 2023
Gautam Gambhir sleeping 😴 after Naveen Ul Haq expensive over. #LSGvMI pic.twitter.com/7UMhF9aFUv
— Vikram Rajput (@iVikramRajput) May 16, 2023
मुंबई को आखिरी ओवर में 11 रनों की दरकार थी और टिम डेविड व कैमरून ग्रीन क्रीज़ पर मौजूद थे. गेंदबाज़ी कराने आए मोहसिन खान ने सिर्फ 5 रन खर्च कर लखनऊ को पांच रनों से जीत दिला दी. लंबे वक़्त बाद वापसी करने वाले मोहिसन खान आखिरी में टीम को जीत दिलाकर मैच के हीरो बन गए. मोहिसन ने 3 ओवर में 26 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया था. इस तरह से लखनऊ प्लेऑफ के और करीब पहुंच गई.
ये भी पढ़ें...