LSG vs MI Head to Head: घरेलू मैदान पर लखनऊ के सामने होगी मुंबई की चुनौती, जानिए अब तक किसका पलड़ा रहा भारी
MI vs LSG: आज आईपीएल 2023 में 63वां लीग मैच खेला जाएगा. इस मैच के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने होंगी. आइए जानते हैं अब तक दोनों में किसका पलड़ा भारी रहा है.
MI vs LSG Head to Head In IPL: आईपीएल 16 खत्म होने की कगार पर आ चला है. टूर्नामेंट का 63वां लीग मैच आज यानी 16 मई, मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगा. इस मैच के ज़रिए दोनों ही टीमें प्लेऑफ के और करीब जाना चाहेंगी. इस सीज़न दोनों के बीच यह पहला मुकाबला खेला जाएगा. वहीं अब तक IPL में खेले गए मैचों में किसका पलड़ा भारी रहा है, आइए जानते हैं.
आईपीएल 16 में दोनों ही टीमें 12-12 मैच खेल चुकी हैं. इसमें मुंबई 7 जीत और 14 प्वाइंटस के साथ तीसरे और लखनऊ 6 जीत और एक बेनतीजा मैच के साथ 13 प्वाइंटस हासिल कर प्वाइंटस टेबल में चौथे नंबर पर मौजूद है. इस मैच में जीत दर्ज कर दोनों ही टीमें अपने-अपने खाते में 2 प्वाइंटस जोड़ना चाहेंगी.
मुंबई बनाम लखनऊ हेड टू हेड
लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस की टीमें आईपीएल में अब तक सिर्फ 2 बार ही आमने-सामने आई हैं, जिसमें दोनों बार लखनऊ ने जीत अपने नाम की है. दोनों के बीच पहला मैच पिछले सीज़न (IPL 2022) में मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें लखनऊ ने 18 रनों से विजयी रही थी. वहीं दूसरा मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें एक बार फिर लखनऊ ने जीत दर्ज की थी. दूसरे मैच में लखनऊ ने 36 रनों से बाज़ी मारी थी.
लखनऊ में पहली बार होगी दोनों की भिंड़त
बता दें कि दोनों टीमें पहली बार लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. अब तक दोनों के बीच सिर्फ मुंबई में ही मैच खेले गए हैं. ऐसे में आज लखनऊ होम ग्राउंड का फायदा उठा सकती है. अगर लखनऊ आज का मैच गंवा देती है, तो वो प्लेऑफ की रेस बाहर हो जाएंगे. वहीं मुंबई के पास मैच गंवाने के बाद भी मौका रहेगा. अब देखना दिलचस्पा होगा कि आज कौन सी टीम बाज़ी मारती है.
ये भी पढ़ें...