MI vs RCB: हेड-टू-हेड, प्लेइंग-11, पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग और मैच प्रिडिक्शन, जानें मुंबई-बैंगलोर मैच की सारी डिटेल्स
MI vs RCB: दोनों टीमों के बीच अगर हेड टू हेड की बात की जाए तो मुंबई का पलड़ा भारी है. आईपीएल में मुंबई और बैंगलोर की 33 बार भिड़ंत हो चुकी है, जिसमें MI ने 19 बार बाजी मारी है.
![MI vs RCB: हेड-टू-हेड, प्लेइंग-11, पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग और मैच प्रिडिक्शन, जानें मुंबई-बैंगलोर मैच की सारी डिटेल्स IPL 2023 MI vs RCB Head To Head Playing 11 Live Streaming Wankhede Stadium Pitch Report Mumbai Whether MI vs RCB: हेड-टू-हेड, प्लेइंग-11, पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग और मैच प्रिडिक्शन, जानें मुंबई-बैंगलोर मैच की सारी डिटेल्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/09/94d64aca79c138075792c00682a2f9711683628159990430_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MI vs RCB, Mumbai Indians, IPL 2023: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज आईपीएल 2023 का 54वां मुकाबला खेला जाएगा. मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले जाने वाले इस मैच में दोनों टीमों की नजर जीत के साथ खुद को प्लेऑफ की जंग में बनाए रखने पर होगी. MI और RCB दोनों ही टीमों को अपने पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. मंबई 10 मैचों में 10 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में 8वें और बैंगलोर भी 10 मैचों में 10 अंकों के साथ छठे पायदान पर है. इस सीजन के 5वें मैचों में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था, तब आरसीबी ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी.
हेड टू हेड
दोनों टीमों के बीच अगर हेड टू हेड की बात की जाए तो मुंबई का पलड़ा भारी है. आईपीएल में मुंबई और बैंगलोर की 33 बार भिड़ंत हो चुकी है, जिसमें MI ने 19 बार बाजी मारी है. वहीं होम ग्राउंड वानखेड़े पर भी मुंबई का रिकॉर्ड शानदार है. इस मैच पर दोनों टीमों का 9 बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें से मुंबई ने 6 में जीत दर्ज की है और आरसीबी को 3 में जीत मिली है.बैंगलोर ने आखिरी बार मुंबई को उन्हीं के होम ग्राउंड पर साल 2015 में हराया था. यानि पिछले 8 सालों से आरसीबी वानखेड़े में जीत की तलाश में है.
कुल मैच- 33
मुंबई इंडियंस ने जीते- 19
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जीते- 14
पिच और मौसम
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आखिरी मैच में हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं. वानखेड़े में गेंदबाजों के लिए रन रोकना काफी कठिन माना जाता है. मुंबई के इस मैदान पर काफी अच्छा बाउंस मिलता है और गेंद बल्ले पर काफी अच्छे से आती है. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी. वहीं मौसम की बात करें तो आज मुंबई में तापमान 29 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है.
गेंदबाजी में कमजोर मुंबई
मुंबई के बल्लेबाजों ने पिछले कुछ मैचों में रनों का अंबार लगा दिया है. ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव फॉर्म में वापसी हो चुकी है. इनके अलावा कैमरून ग्रीन, तिलक वर्मा और टिम डेविड का बल्ला भी जमकर चल रहा है. हालांकि कप्तान रोहित की खराब फॉर्म अब भी टीम को परेशान कर रही है. वहीं बुमराह और आर्चर की कमी फ्रेंचाइजी को काफी खल रही है.पीयूष चावला को छोड़कर कोई भी गेंदबाज मुंबई के लिए असरदार प्रदर्शन करने में असफल रहा.
टॉप ऑर्डर पर निर्भर आरसीबी
बैंगलोर की टीम भी काफी हद तक अपने टॉप ऑर्डर पर निर्भर नजर आ रही है. विराट कोहली, कप्तान फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल के बाद टीम लड़खड़ाती हुई नजर आती है. हालांकि पिछले मैच में लोमरोर ने भी रन बनाए हैं. अनुभवी कार्तिक का बल्ला अब भी रन बनाने को तरस रहा है. मिडिल ऑर्डर में अब केदार जाधव की एंट्री से टीम को कुछ फायदा मिल सकता है. जोश हेजलवुड की वापसी से बॉलिंग डिपार्टमेंट मजबूत हुआ है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस: ईशान किशन, कैमरन ग्रीन, रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहल वढेरा, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय, अरशद खान.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई/अनुज रावत, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज.
लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच कब खेला जाएगा?
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मैच 9 मई, मंगलवार को खेला जाएगा.
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच कहां खेला जाएगा?
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मैच कब शुरू होगा?
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा, वहीं टॉस 7 बजे होगा.
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मैच टीवी पर कैसे देखें?
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैच का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा.
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मैच मोबाइल कैसे देखें?
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मैच को JioCinema ऐप पर लाइव देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)