RCB vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीज़न धीरे-धीरे अपने अंत की ओर बढ़ रहा है. टूर्नामेंट का 54वां लीग मैच आज (9 मई) मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडिम में खेला जाएगा. इस सीज़न यह दोनों टीमों की दूसरी भिड़ंत होगी. इससे पहले खेले गए मैच में RCB ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी. वहीं इस बार कौन सी टीम बाज़ी मारेगी, ये सवाल बना हुआ है. आएइए जानते हैं आज कौन सी टीम जीत सकती है.
मुंबई बनाम बैंगलोर हेड टू हेड
आईपीएल में अब तक मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच कुल 31 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें मुंबई 17 और बैंगलोर 14 बार वियजी रही है. हेड टू हेड आंकड़े देख यही उम्मीद की जा सकती है कि आज एक बार फिर मुंबई बाज़ी मार लेगी, लेकिन इस सीज़न दोनों के बीच खेले गए पहले मैच में बैंगलोर ने जीत अपने नाम की थी.
हालांकि वो मैच RCB के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था. लेकिन इस बार का मुकाबला मुंबई के होम ग्राउंड पर वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा और अब तक इस मैदान पर दोनों के बीच 8 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें मुंबई ने 5 और बैंगलोर ने सिर्फ 3 जीत अपने नाम की है. ऐसे में वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई की जीत की उम्मीद ज़्यादा लग रही है.
मुंबई को खलेगी आर्चर की कमी
बता दें कि मुंबई इंडियंस को इस मैच से पहले तेज़ गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर के रूप में बड़ा झटका लगा है. आर्चर अपने रिहैब के चलते इंग्लैंड लौट गए हैं. उनकी जगह टीम में इंग्लिश तेज़ गेंदबाज़ क्रिस जॉर्डन को शामिल किया गया है. हालांकि, मुंबई को आर्चर की कमी कहीं न कहीं ज़रूर खलेगी.
वहीं आरसीबी की बात की जाएगा तो अब तक टीम का टॉप ऑर्डर काफी मज़बूत दिखाई दिया है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक दिलचस्प मुकाबाला देखने को मिलेगा.
ये भी पढे़ं...