(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
RCB vs MI: बैंगलोर के खिलाफ जीत दर्ज कर बेहद खुश दिखे MI कप्तान रोहित शर्मा, इस खिलाड़ी की तारीफ की
Rohit Sharma: मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा RCB के खिलाफ जीत दर्ज कर काफी खुश दिखाई दिए. इस मैच में जीत दर्ज कर मुंबई ने प्वाइंट्स टेबल में बड़ी छलांग लगाई.
Rohit Sharma's Reaction: मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए मैच मुंबई ने शानदार जीत दर्ज की. 200 रनों का पीछा करते हुए मुंबई ने महज़ 16.3 ओवर में टारेगेट हासिल कर लिया. इस जीत के बाद मुंबई को प्वाइंट्स टेबल में आठ नंबर से सीधा तीसरे पर आ गई. वहीं मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा भी इस जीत के बाद बेहद खुश दिखाई दिए. उन्होंने टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज़ आकाश मधवाल की जमकर तारीफ की.
मैच के बाद रहोति शर्मा ने कहा, “यह अच्छी पिच है. यदि आप खुद को लागू करते हैं, तो आप रन बना सकते हैं. उन चार खिलाड़ियों ने अच्छा खेला. आकाश पिछले साल भी हमारे साथ थे. हमने कौशल देखा. हम उन्हें एक भूमिका देना चाहते थे. वह काफी आश्वस्त है. वह अपनी उत्तराखंड टीम का नेतृत्व करते हैं. वह जानते हैं कि उन्हें क्या फील्डिंग चाहिए. हमने उन्हें 200 से कम में रोक दिया. यह एक शानदार प्रयास था, यह 220 या उससे अधिक हो सकता था.”
रोहित शर्मा ने आगे कहा, “मुझे नहीं पता कि सुरक्षित स्कोर क्या है. पिछले चार मैचों में हमने देखा है कि 200 से अधिक का स्कोर बनाया गया है. ज्यादातर टीमें जोखिम उठा रही हैं और इसका फायदा मिल रहा है. बल्लेबाज़ जोखिम उठा रहे हैं और 200 से अधिक के रन चेज़ किए जा रहे हैं. बल्लेबाजों की मानसिकता टीम के लिए कुछ खास करने की होती है और यह अच्छा भी हो रहा है.”
आकाश मधवाल ने आखिरी ओवर में खर्च किए थे सिर्फ 6 रन
बता दें कि मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था. बल्लेबाज़ी करने उतरी आरसीबी ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 199 रन बोर्ड पर लगाए थे. इस दौरान मुंबई इंडियंस की ओर से पारी का आखिरी ओवर कराते हुए तेज़ गेंदबाज़ आकाश मधवाल ने सिर्फ 6 रन खर्च किए थे. इस दौरान केदार जाधव और वानिंदु हसरंगा क्रीज़ पर मौजूद थे.
ये भी पढ़ें...
MI vs RCB: हार के बाद बोले RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस, जब SKY चल रहा होता हो तो...