RCB vs MI Playing XI: आईपीएल 2023 का 54वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है. दोनों के बीच यह मैच मुंबई के घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में हो रहा है. मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है. वहीं इससे पहले IPL 2023 में दोनों के बीच खेले गए मैच में आरसीबी ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी. इस मैच में दोनों ही टीमों में बदलाव देखने को मिले हैं.
मुंबई इंडियंस ने जोफ्रा आर्चर की जगह इंग्लिश तेज़ गेंदबाज़ क्रिस जॉर्डन को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया है. इसके अलावा आरसीबी में कर्ण शर्मा की जगह विजयकुमार वैशाख आए हैं. इंग्लिश गेंदबाज़ क्रिस जॉर्डन इस मैच के ज़रिए मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू कर रहे हैं.
टॉस के बाद क्या बोले रोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के बाद कहा, “हम इसे प्राथमिकता देते हैं (पहले गेंदबाज़ी करना) क्योंकि हमने यहां लक्ष्य का पीछा किया है, यह बाद में बल्लेबाजी करने के लिए अच्छी पिच है. घांस के ढकी हुई विशिष्ट पिच दिखाई देती है. हम नहीं जानते हैं कि यह कैसी होगी, लेकिन हम सर्वश्रेष्ठ की उम्मीद कर रहे हैं. हम समझते हैं कि यह मैच कितना महत्वपूर्ण है, हमारे नियंत्रण में क्या है, हम उसे लागू करने की कोशिश करेंगे.
टॉस के बाद फाफ डु प्लेसिस ने कही ये बात
आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस के बाद कहा, “इस मैदान के नेचर को देख आप यहां रनों का पीछा करते हैं. बड़ा स्कोर हमेशा स्कोरबोर्ड का दबाव बनाता है. उम्मीद है कि हम उनकी पारी के शुरू में विकेट हासिल कर लेंगे. तीसरे और चौथे स्थान के लिए कई टीमें लड़ रही हैं, हमें अच्छा क्रिकेट खेलने की जरूरत है.
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वढेरा, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय और जेसन बेहरेनडोर्फ.
इम्पैक्ट प्लेयर्स- रमनदीप सिंह, ट्रिस्टन स्टब्स, विष्णु विनोद, संदीप वारियर, राघव गोयल
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन- विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, विजयकुमार वैशाक, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड.
इम्पैक्ट प्लेयर्स- केदार जाधव, माइकल ब्रेसवेल, सुयश एस प्रभुदेसाई, कर्ण शर्मा, शाहबाज अहमद
ये भी पढ़ें...
CSK vs DC: दिल्ली के खिलाफ मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अच्छी खबर, रिकवर हुए बेन स्टोक्स