Indian Premier League 2023: आईपीएल के 16वें सीजन के 54वें लीग मुकाबले में आखिरकार फैंस को सूर्यकुमार यादव के बल्ले का कमाल देखने को मिल गया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ मुकाबले में सूर्या ने सिर्फ 35 गेंदों में 83 रनों की बेहतरीन पारी खेल दी. इस पारी के दौरान उन्होंने 7 चौके और 6 छक्के लगाए. सूर्यकुमार यादव की पारी की बदौलत मुंबई ने इस अहम मुकाबले को 6 विकेट से अपने नाम किया.


सूर्यकुमार यादव को इस मैच में उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच सहित कुल 5 अवार्ड दिए गए. सूर्या को इस मैच को जो अवार्ड मिले उसमें मैच में सर्वाधिक चौके मारने का अवार्ड, मोस्ट वैल्यूएबल एसेट ऑफ द मैच, ड्रीम 11 गेमचेंजर ऑफ द मैच, इलेक्ट्रिक स्ट्राइकर ऑफ द मैच के अलावा प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी मिला.


इन सभी अवार्ड्स में सूर्या को 1-1 लाख रुपए मिले, जिससे उनकी कुल 5 लाख रुपए एक ही मैच में कमी हो गई. सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में अपने आईपीएल करियर की सर्वाधिक निजी रनों की पारी खेली. इससे पहले सूर्या का आईपीएल में सर्वाधिक निजी स्कोर 82 रनों का था जो उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में खेली थी.






नेहल वढेरा ने भी अपनी पारी से किया सभी को प्रभावित


आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम में सूर्यकुमार यादव के 83 रनों के अलावा युवा बल्लेबाज नेहल वढेरा ने भी 52 रनों की अहम पारी खेली. सूर्या ने नेहल के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए सिर्फ 66 गेंदों में 140 रनों की साझेदारी करते हुए मैच को पूरी तरह से मुंबई की तरफ मोड़ दिया. मुंबई इंडियंस को अब अपना अगला लीग मुकाबला 12 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलना है.


 


यह भी पढ़ें...


'IPL ट्रॉफी जीतने के बाद एक साल और खेलेंगे एमएस धोनी...', सुरेश रैना ने बताया रिटायरमेंट पर माही से क्या हुई बात