Indian Premier League 2023: आईपीएल के 16वें सीजन का 54वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स (RCB) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. मुंबई की टीम ने अपने होम ग्राउंड पर आरसीबी के खिलाफ इस मैच में 6 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की. 200 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 35 गेंदों में 83 रनों की बेहतरीन पारी खेली. सूर्या की इस बेहतरीन पारी पर विराट कोहली ने भी खुशी व्यक्त की.


सूर्यकुमार यादव इस मुकाबले में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे. यहां से उन्होंने रन गति को लगातार तेजी से आगे बढ़ाना जारी रखा. सूर्या को इसमें युवा बाएं हाथ के बल्लेबाज नेहल वढेरा का बखूबी साथ मिला. दोनों ने आरसीबी के गेंदबाजों को किसी भी तरह से मैच में वापसी का कोई मौका नहीं दिया. मुंबई ने सिर्फ 16.3 ओवरों में इस मैच को 4 विकेट के नुकसान पर अपने नाम कर लिया.






सूर्या जब मैच में 83 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर आउट हुए तो उस दौरान विराट कोहली भी उन्हें बधाई देते हुए नजर आए. कोहली ने सूर्या से हाथ मिलाते हुए उनकी पीठ को थपथपाया. सूर्यकुमार जब पवेलियन लौटे तो उस समय सचिन तेंदुलकर से लेकर अन्य सभी लोगों उनकी मैच विनिंग की सराहना की.


सूर्या ने खेली आईपीएल में अपनी सर्वाधिक निजी रनों की पारी


आरसीबी के खिलाफ इस मैच में सूर्यकुमार यादव के बल्ले से निकली 83 रनों की पारी उनके आईपीएल करियर की अब सर्वाधिक निजी रनों की पारी बन गई है. इससे पहले सूर्या का आईपीएल में सर्वाधिक स्कोर सनराइजर्स हैदराबाद के था जो उन्होंने साल 2021 के सीजन में खेले गए मुकाबले के दौरान 82 रनों की पारी खेलते हुए बनाया था. अभी तक सूर्या के बल्ले से आईपीएल 20 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिल चुकी हैं.


 


यह भी पढ़ें...


MI vs RCB: मुंबई के खिलाफ मैच से पहले सचिन तेंदुलकर से मिले किंग कोहली, वीडियो में देखें कैसी रही मुलाकात