MI vs RR: यशस्वी के ताबड़तोड़ शतक के बावजूद राजस्थान ने गंवाया मैच, पढ़ें क्या रहे हार के बड़े कारण
IPL 2023 MI vs RR: राजस्थान के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल मैच में ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए शतक जड़ा. हालांकि इसके बावजूद राजस्थान को हार का सामना करना पड़ा.
IPL 2023 Yashasvi Jaiswal MI vs RR: आईपीएल 2023 का 42वां मैच मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. यह आईपीएल का 1000वां मैच था. इस वजह से और भी खास रहा. राजस्थान के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने ताबड़तोड़ बैंटिंग करते हुए शतक जड़ा. हालांकि इसके बावजूद राजस्थान के खिलाड़ी जीत हासिल नहीं कर सके. उन्हें 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. राजस्थान की हार का अहम कारण मुंबई के खिलाड़ियों की साझेदारियां रहीं.
राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 124 रन बनाए. इस दौरान जायसवाल ने 62 गेंदों का सामना करते हुए 124 रनों की पारी खेली. उन्होंने 16 चौके और 8 छक्के लगाए. जायसवाल के अलावा राजस्थान का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक नहीं टिक सका. राजस्थान की हार का यह भी कारण रहा कि दूसरे छोर से कोई भी बल्लेबाज रन नहीं बना पा रहा था. जायसवाल को छोड़ दें तो बाकी खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा 18 रन बटलर ने बनाए.
मुंबई ने राजस्थान के दिए लक्ष्य को 19.3 ओवरों में ही हासिल कर लिया. उसने सिर्फ 4 विकेट गंवाए. राजस्थान के गेंदबाज मुंबई की साझेदारियों को सही समय पर नहीं तोड़ पाए. कैमरून ग्रीन ने 24 गेंदों में 44 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव ने 29 गेंदों में 55 रन बनाए. टिम डेविड ने 14 गेंदों में नाबाद 45 रन बनाए. उन्होंने 5 छक्के जड़े. राजस्थान के लिए कुलदीप सेन ने 1 ओवरों में 20 रन लुटाए. जेसन होल्डर ने 3.3 ओवरों में 55 रन लुटाए. उसकी हार में बॉलिंग लाइन-अप काफी हद तक जिम्मेदार रहा.
बता दें कि इस हार के बाद राजस्थान रॉयल्स पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है. उसने 9 मैच खेलते हुए 5 में जीत दर्ज की है और 4 में हार का सामना किया. मुंबई इंडियंस छठे स्थान पर है. उसने 8 में से 4 मैच जीते हैं. गुजरात टाइटंस पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. उसने 8 में से 6 मैचों में जीत दर्ज की है.
यह भी पढ़ें : IPL 2023 Points Table: राजस्थान को हराकर मुंबई ने प्लेऑफ की तरफ बढ़ाया कदम, जानें प्वाइंट्स टेबल में सभी टीमों का हाल