MI vs SRH: हैदराबाद को हराकर प्लेऑफ के करीब पहुंची मुंबई, कैमरून ग्रीन का तूफानी प्रदर्शन
MI vs SRH IPL 2023: मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया है. टीम के लिए कैमरून ग्रीन ने तूफानी शतक जड़ा.
LIVE
Background
MI vs SRH, IPL 2023 Match 69, Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad: आईपीएल 2023 में आज सुपर संडे के दिन दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहले मैच में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने- सामने होंगी. यह मैच मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीज़न में दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने होंगी. इससे पहले जब हैदराबाद के होम ग्राउंड पर ये दोनों टीमें आमने-सामने थीं तो मुंबई इंडियंस ने 14 रनों से जी हासिल की थी.
प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए मुंबई इंडियंस को इस मुकाबले में जीत हासिल करना बेहद जरूरी है. मुंबई की टीम अभी 14 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है. मुंबई की टीम यदि इस मुकाबले में हार का सामना करती है तो वही प्लेऑफ में पहुंचने से चूक जाएगी. क्योंकि टीम का नेट रनरेट आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स दोनों से बेहद खराब है.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच एक-दूसरे का रिकॉर्ड देखा जाए तो उसमें मुंबई का पलड़ा भारी दिखता है. दोनों टीमों के बीच अब तक 20 मुकाबले खेले गए हैं, इसमें से 11 बार मुंबई की टीम को जीत हासिल हुई है. जबकि हैदराबाद की टीम सिर्फ 9 बार ही मैच को अपने नाम कर सकी.
जानिए किसकी होगी जीत
इस मैच के परिणाम को लेकर बात की जाए तो उसमें अपने घरेलू मैदान पर मुंबई का पलड़ा भारी दिख रहा है. पिछले मैच में भले मुंबई को 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन टीम ने अब तक इस सीजन हैदराबाद के मुकाबले काफी बेहतर प्रदर्शन दिखाया है. हैदराबाद को अपने पिछले मैच में आरसीबी से मिली एकतरफा हार के बाद उनके लिए वापसी करना आसान नहीं होगा. हालांकि हैदराबाद सीजन का अंत जीत के साथ जरूर करना चाहेंगे.
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन - रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, नेहल वढेरा, टिम डेविड, ऋतिक शौकीन, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरनडॉर्फ, आकाश मधावल.
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन - अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, कार्तिक त्यागी, मयंक डागर, भुवनेश्वर कुमार, नितीश रेड्डी.
यह भी पढ़ें...
DC vs CSK: धोनी के लिए पागल हुए फैंस, कोटला पहुंचने से पहले बस को घेरा, देखें वायरल वीडियो
MI vs SRH: मुंबई ने हैदराबाद को 8 विकेट से हराया
मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही मुंबई प्लेऑफ के करीब पहुंच गई है. टीम के लिए कैमरून ग्रीन ने तूफानी प्रदर्शन किया. उन्होंने नाबाद शतक जड़ा. ग्रीन ने 47 गेंदों में 100 रन बनाए. रोहित शर्मा ने 56 रनों का योगदान दिया. हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 201 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में मुंबई ने 18 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया.
अब अगला मैच गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. इस मैच से जुड़े लाइव अपडेट्स एबीपी न्यूज पर पढ़ सकते हैं.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
SRH vs MI Live Score: मुंबई को जीत के लिए महज 8 रनों की जरूरत
मुंबई ने 17 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 193 रन बना लिए हैं. टीम को जीत के लिए 18 गेंदों में 8 रनों की जरूरत है. कैमरून ग्रीन 94 रन बनाकर खेल रहे हैं. सूर्यकुमार यादव ने 23 रन बनाए हैं. इन दोनों के बीच 45 रनों की साझेदारी हुई है.
MI vs SRH Live Score: मुंबई को जीत के लिए 21 रनों की जरूरत, ग्रीन कर रहे तूफानी बैटिंग
मुंबई इंडियंस जीत के बेहद करीब है. कैमरून ग्रीन 88 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम ने 16 ओवरों में 180 रन बना लिए हैं. उसे जीत के लिए 24 गेंदों में 21 रनों की जरूरत है. सूर्यकुमार यादव 17 रन बनाकर खेल रहे हैं.
MI vs SRH Live Score: मुंबई को जीत के लिए 41 रनों की जरूरत
मुंबई को जीत के लिए 30 गेंदों में 41 रनों की जरूरत है. टीम ने 15 ओवरों में 160 रन बनाए हैं. कैमरून ग्रीन 77 रन बनाकर खेल रहे हैं. सूर्यकुमार यादव 8 रन बनाकर खेल रहे हैं.
MI vs SRH Live Score: मुंबई को जीत के लिए 45 रनों की जरूरत
मुंबई ने 14 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 156 रन बनाए. कैमरून ग्रीन 75 रन बनाकर खेल रहे हैं. सूर्यकुमार यादव 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. टीम को जीत के लिए 36 गेंदों में 45 रनों की जरूरत है.