MI vs SRH: हैदराबाद को हराकर प्लेऑफ के करीब पहुंची मुंबई, कैमरून ग्रीन का तूफानी प्रदर्शन

MI vs SRH IPL 2023: मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया है. टीम के लिए कैमरून ग्रीन ने तूफानी शतक जड़ा.

ABP Live Last Updated: 21 May 2023 07:25 PM
MI vs SRH: मुंबई ने हैदराबाद को 8 विकेट से हराया

मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही मुंबई प्लेऑफ के करीब पहुंच गई है. टीम के लिए कैमरून ग्रीन ने तूफानी प्रदर्शन किया. उन्होंने नाबाद शतक जड़ा. ग्रीन ने 47 गेंदों में 100 रन बनाए. रोहित शर्मा ने 56 रनों का योगदान दिया. हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 201 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में मुंबई ने 18 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. 


अब अगला मैच गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. इस मैच से जुड़े लाइव अपडेट्स एबीपी न्यूज पर पढ़ सकते हैं. 


हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद. 

SRH vs MI Live Score: मुंबई को जीत के लिए महज 8 रनों की जरूरत

मुंबई ने 17 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 193 रन बना लिए हैं. टीम को जीत के लिए 18 गेंदों में 8 रनों की जरूरत है. कैमरून ग्रीन 94 रन बनाकर खेल रहे हैं. सूर्यकुमार यादव ने 23 रन बनाए हैं. इन दोनों के बीच 45 रनों की साझेदारी हुई है. 

MI vs SRH Live Score: मुंबई को जीत के लिए 21 रनों की जरूरत, ग्रीन कर रहे तूफानी बैटिंग

मुंबई इंडियंस जीत के बेहद करीब है. कैमरून ग्रीन 88 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम ने 16 ओवरों में 180 रन बना लिए हैं. उसे जीत के लिए 24 गेंदों में 21 रनों की जरूरत है. सूर्यकुमार यादव 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

MI vs SRH Live Score: मुंबई को जीत के लिए 41 रनों की जरूरत

मुंबई को जीत के लिए 30 गेंदों में 41 रनों की जरूरत है. टीम ने 15 ओवरों में 160 रन बनाए हैं. कैमरून ग्रीन 77 रन बनाकर खेल रहे हैं. सूर्यकुमार यादव 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

MI vs SRH Live Score: मुंबई को जीत के लिए 45 रनों की जरूरत

मुंबई ने 14 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 156 रन बनाए. कैमरून ग्रीन 75 रन बनाकर खेल रहे हैं. सूर्यकुमार यादव 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. टीम को जीत के लिए 36 गेंदों में 45 रनों की जरूरत है. 

MI vs SRH: अर्धशतकीय पारी के बाद आउट हुए रोहित शर्मा

मुंबई इंडियंस का बड़ा विकेट गिरा. कप्तान रोहित शर्मा 37 गेंदों में 56 रन बनाकर आउट हुए. टीम ने 13.1 ओवरों में 148 रन बनाए हैं. मुंबई को जीत के लिए 41 गेंदों में 53 रनों की जरूरत है. 

SRH vs MI Live Score: मुंबई ने 13 ओवरों में बनाए 148 रन

मुंबई ने 13 ओवरों में एक विकेट के नुकसान के साथ 148 रन बनाए. कैमरून ग्रीन 73 रन बनाकर खेल रहे हैं. रोहित शर्मा 56 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. टीम को जीत के लिए 53 रनों की जरूरत है. 

MI vs SRH Live Score: रोहित शर्मा ने जड़ा शानदार अर्धशतक

रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक पूरा किया. इससे पहले कैमरून ग्रीन ने हाफ सेंचुरी लगाई थी. रोहित 35 गेंदों में 55 रन बनाकर खेल रहे हैं. ग्रीन ने 28 गेंदों में 58 रन बनाए हैं. इन दोनों के बीच 112 रनों की साझेदारी हुई है. मुंबई ने 12 ओवरों में 132 रन बनाए हैं. टीम को जीत के लिए 69 रनों की जरूरत है. 

MI vs SRH Live Score: अर्धशतक के करीब पहुंचे रोहित शर्मा

मुंबई इंडियंस ने 10 ओवरों में एक विकेट के नुकसान के साथ 114 रन बनाए. कैमरून ग्रीन 52 रन बनाकर खेल रहे हैं. रोहित शर्मा भी अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं. उन्होंने 44 रन बनाए हैं. 

MI vs SRH Live Score: कैमरून ग्रीन ने जड़ा शानदार अर्धशतक

मुंबई के लिए कैमरून ग्रीन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक लगा. उन्होंने 21 गेंदों में 5 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 51 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा 31 रन बनाकर खेल रहे हैं. मुंबई ने 9 ओवरों में एक विकेट के नुकसान के साथ 100 रन बनाए हैं. टीम को जीत के लिए 101 रनों की जरूरत है. 

MI vs SRH Live Score: रोहित-ग्रीन के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

मुंबई इंडियंस ने 8 ओवरों में एक विकेट के नुकसान के साथ 81 रन बनाए. टीम को जीत के लिए 72 गेंदों में 120 रनों की जरूरत है. कैमरून ग्रीन 43 रन बनाकर खेल रहे हैं. रोहित शर्मा 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 61 रनों की साझेदारी हुई है. 

MI vs SRH Live Score: मुंबई का स्कोर 50 रनों के पार

मुंबई इंडियंस का स्कोर 50 रनों के पार पहुंचा.  टीम ने 6 ओवरों में 60 रन बनाए. ग्रीन 30 रन बनाकर खेल रहे हैं. रोहित ने 15 रन बनाए हैं. इन दोनों के बीच 40 रनों की साझेदारी हुई है. मुंबई को जीत के लिए 84 गेंदों में 141 रनों की जरूरत है.

MI vs SRH Live Score: मुंबई को जीत के लिए 159 रनों की जरूरत

मुंबई इंडियंस ने 5 ओवरों में एक विकेट के नुकसान के साथ 42 रन बनाए. रोहित शर्मा 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. कैमरून ग्रीन ने 6 गेंदों में 15 रन बनाए हैं. मुंबई को जीत के लिए 90 गेंदों में 159 रनों की जरूरत है.

MI vs SRH Live Score: मुंबई ने 4 ओवरों में बनाए 33 रन

मुंबई ने 4 ओवरों में एक विकेट के नुकसान के साथ 33 रन बनाए. रोहित शर्मा 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. कैमरून ग्रीन ने 8 रन बनाए हैं. 

MI vs SRH Live Score: मुंबई को लगा पहला झटका

मुंबई के लिए इशान किशन और रोहित शर्मा ओपनिंग करने आए. इस दौरान इशान 14 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें भुवनेश्वर कुमार ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. मुंबई ने 3 ओवरों में 24 रन बनाए हैं.

MI vs SRH Live Score: सनराइजर्स हैदराबाद ने दिया 201 रनों का लक्ष्य

हैदराबाद ने मुंबई को जीत के लिए 201 रनों का लक्ष्य दिया. इस दौरान विवरांत शर्मा और मयंक अग्रवाल ने शानदार प्रदर्शन किया. मयंक ने 46 गेंदों का सामना करते हुए 83 रन बनाए. विवरांत ने 47 गेंदों में 69 रन बनाए हैं. मुंबई के लिए आकाश मधवाल ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवरों में 37 रन देकर 4 विकेट लिए.


इनिंग्स ब्रेक. 

SRH vs MI Live Score: हैदराबाद ने 19 ओवरों में बनाए 186 रन

हैदराबाद ने 19 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 186 रन बनाकर खेल रहे हैं. मार्करम 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. आकाश मधवाल 4 ओवरों में 37 रन देकर 4 विकेट लिए हैं. 

SRH vs MI Live Score: हैदराबाद को लगा चौथा झटका

हैदराबाद का चौथा विकेट गिरा. हेनरिक क्लासेन 18 रन बनकार आउट हुए. उन्हें आकाश मधवाल ने पवेलियन भेजा. हैदराबाद ने 18.5 ओवरों में 186 रन बनाए हैं. एडिन मार्करम 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

SRH vs MI Live Score: हैदराबाद को लगा तीसरा झटका

हैदराबाद को तीसरा झटका लगा. ग्लेन फिलिप एक रन बनाकर आउट हुए. उन्हें क्रिस जॉर्डन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. हैदराबाद ने 17.4 ओवरों में 177 रन बनाए हैं. क्लासेन 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

SRH vs MI Live Score: हैदराबाद ने 17 ओवरों में बनाए 174 रन

हैदराबाद ने 17 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के 174 रन बनाए. हेनरिक क्लासेन 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. ग्लेन फिलिप अभी खाता नहीं खोल पाए हैं. 

SRH vs MI Live Score: हैदराबाद को दूसरा झटका

हैदराबाद का दूसरा विकेट गिरा. मयंग अग्रवाल 46 गेंदों में 83 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें आकाश मधवाल ने चलता किया. टीम ने 16.4 ओवरों में 174 रन बनाए हैं.

SRH vs MI Live Score: हैदराबाद ने बनाए 168 रन, क्लासेन-मयंक कर रहे हैं बैटिंग

हैदराबाद ने 16 ओवरों में 168 रन बनाए. मयंक 44 गेंदों में 82 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 8 चौके और 4 छक्के लगाए हैं. क्लासेन 5 गेंदों में 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. मुंबई के लिए एक मात्र विकेट आकाश मधवाल ने लिया है. उन्होंने 2 ओवरों में 25 रन दिए हैं. 

MI vs SRH Live Score: हैदराबाद ने 15 ओवरों में बनाए 157 रन

सनराइजर्स हैदराबाद ने 15 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 157 रन बनाए. मयंक अग्रवाल 73 रन बनाकर खेल रहे हैं. हेनरिक क्लासेन 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

MI vs SRH Live Score: हैदराबाद को पहला झटका, विवरांत 69 रन बनाकर आउट

सनराइजर्स हैदराबाद का पहला विकेट गिरा. विवरांत शर्मा 69 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 47 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्के लगाए. विवरांत को आकाश ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. हैदराबाद ने 13.5 ओवरों में 140 रन बनाए हैं. मयंक 62 रन बनाकर खेल रहे हैं.

MI vs SRH Live Score: मयंक ने जड़ा तूफानी अर्धशतक

मयंक अग्रवाल ने तूफानी अर्धशतक लगाया. वे 32 गेंदों में 52 रन बनाकर खेल रहे हैं. हैदराबाद ने 12.2 ओवरों में 121 रन बनाए हैं. मयंक और विवरांत के बीच 121 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

MI vs SRH Live Score: विवरांत-मयंक के बीच पूरी हुई शतकीय साझेदारी

हैदराबाद ने 11 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 103 रन बनाए. विवरांत और मयंक के बीच शतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है. मयंक 40 रन बनाकर खेल रहे हैं. विवरांत ने 55 रन बनाए हैं.

MI vs SRH Live Score: हैदराबाद के लिए विवरांत का शानदार अर्धशतक

विवरांत शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़ा. वे 36 गेंदों में 50 रन बनाकर खेल रहे हैं. मयंक ने 24 गेंदों में 35 रन बनाए हैं. इन दोनों के बीच 93 रनों की साझेदारी हो चुकी है. हैदराबाद ने 10 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 93 रन बनाए.

MI vs SRH Live Score: हैदराबाद ने 7 ओवरों में बनाए 64 रन

हैदराबाद ने 7 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 64 रन बनाए. मयंक 28 रन बनाकर खेल रहे हैं. विवरांत ने 29 रन बनाए हैं. मुंबई के गेंदबाज विकेट की तलाश में हैं. लेकिन वे अभी तक इस जोड़ी को तोड़ नहीं पाए हैं.

MI vs SRH Live Score: मयंक-विवरांत के बीच पूरी हुई अर्धशतकीय साझेदारी

मयंक अग्रवाल और विवरांत शर्मा ने अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की. विवरांत 27 रन बनाकर खेल रहे हैं. मयंक 21 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. हैदराबाद ने 6 ओवरों में 53 रन बनाए हैं. मुंबई के गेंदबाज विकेट की तलाश में हैं.

MI vs SRH Live Score: हैदराबाद ने 3 ओवरों में बनाए 22 रन

हैदराबाद ने 3 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 22 रन बनाए. मयंक अग्रवाल 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. विवरांत शर्मा ने 7 रन बनाए हैं. इन दोनों के बीच 22 रनों की साझेदारी हुई है. मुंबई के लिए बॉलिंग करते हुए बेहरनडॉर्फ ने 2 ओवर में 17 रन दिए हैं. ग्रीन ने एक ओवर में 2 रन दिए हैं.

MI vs SRH Live Score: हैदराबाद ने पहले ओवर में बनाए 5 रन

हैदराबाद ने पहले ओवर में 5 रन बनाए. विवरांत 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. मयंक अभी खाता नहीं खोल पाए हैं. मुंबई ने दूसरा ओवर कैमरून ग्रीन को सौंपा है.

MI vs SRH Live Score: हैदराबाद के लिए विवरांत-मयंक कर रहे हैं ओपनिंग

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए विवरांत और मयंक अग्रवाल ओपनिंग कर रहे हैं. मुंबई इंडियंस ने जेसन बेहरनडॉर्फ को पहला ओवर सौंपा है.

MI vs SRH Live Score: सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: मयंक अग्रवाल, विवरांत शर्मा, एडिन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, नितीश रेड्डी, ग्लेन फिलिप्स, संवीर सिंह, मयंक डागर, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक

MI vs SRH Live Score: मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (कप्तान), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वढेरा, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल

MI vs SRH Live Score: मुंबई ने टॉस जीतकर किया पहले बॉलिंग का फैसला

मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी पहले बैटिंग के लिए मैदान में उतरेंगे.

MI vs SRH Live Score: कुछ ही देर बाद होगा टॉस

मुंबई और हैदराबाद के बीच खेले जाने वाले मैच के लिए कुछ ही देर बाद टॉस होगा. यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.

नमस्कार

नमस्कार! एबीपी न्यूज़ के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. यहां आपको मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच का लाइव स्कोर और मुकाबले से जुड़ी सभी अपडेट्स मिलेंगी.

बैकग्राउंड

MI vs SRH, IPL 2023 Match 69, Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad: आईपीएल 2023 में आज सुपर संडे के दिन दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहले मैच में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने- सामने होंगी. यह मैच मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीज़न में दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने होंगी. इससे पहले जब हैदराबाद के होम ग्राउंड पर ये दोनों टीमें आमने-सामने थीं तो मुंबई इंडियंस ने 14 रनों से जी हासिल की थी.


प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए मुंबई इंडियंस को इस मुकाबले में जीत हासिल करना बेहद जरूरी है. मुंबई की टीम अभी 14 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है. मुंबई की टीम यदि इस मुकाबले में हार का सामना करती है तो वही प्लेऑफ में पहुंचने से चूक जाएगी. क्योंकि टीम का नेट रनरेट आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स दोनों से बेहद खराब है.


हेड टू हेड रिकॉर्ड


सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच एक-दूसरे का रिकॉर्ड देखा जाए तो उसमें मुंबई का पलड़ा भारी दिखता है. दोनों टीमों के बीच अब तक 20 मुकाबले खेले गए हैं, इसमें से 11 बार मुंबई की टीम को जीत हासिल हुई है. जबकि हैदराबाद की टीम सिर्फ 9 बार ही मैच को अपने नाम कर सकी.


जानिए किसकी होगी जीत


इस मैच के परिणाम को लेकर बात की जाए तो उसमें अपने घरेलू मैदान पर मुंबई का पलड़ा भारी दिख रहा है. पिछले मैच में भले मुंबई को 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन टीम ने अब तक इस सीजन हैदराबाद के मुकाबले काफी बेहतर प्रदर्शन दिखाया है. हैदराबाद को अपने पिछले मैच में आरसीबी से मिली एकतरफा हार के बाद उनके लिए वापसी करना आसान नहीं होगा. हालांकि हैदराबाद सीजन का अंत जीत के साथ जरूर करना चाहेंगे.


मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन - रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, नेहल वढेरा, टिम डेविड, ऋतिक शौकीन, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरनडॉर्फ, आकाश मधावल.


सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन - अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, कार्तिक त्यागी, मयंक डागर, भुवनेश्वर कुमार, नितीश रेड्डी.


यह भी पढ़ें...


DC vs CSK: धोनी के लिए पागल हुए फैंस, कोटला पहुंचने से पहले बस को घेरा, देखें वायरल वीडियो

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.