PBKS vs MI: सूर्यकुमार और ईशान के तूफान के आगे बौना दिखा पंजाब का 214 का विशाल स्कोर, मुंबई ने आसानी से जीता मैच
IPL 2023, PBKS vs MI: मोहाली में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मैच में रोहित शर्मा की टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की. मुंबई की जीत के हीरो रहे ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव.
PBKS vs MI Match Highlights: आईपीएल 2023 में 46वां लीग मैच पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मोहाली में खेला गया, जिसमें मुंबई इंडियंस ने 6 विकेट से जीत दर्ज की. मुंबई की इस जीत में ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव हीरो रहे. ईशान ने 75 और सूर्या ने 66 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. वहीं पंजाब किंग्स के नाथन एलिस ने गेंदबाज़ी में 2 विकेट लिए. पंजाब ने पहले बल्लेबाज़ी करने के बाद 20 ओवर में 3 विकेट पर 214 रन बोर्ड पर लगाए थे.
बिना खाता खोले पवेलियन लौटे रोहित शर्मा
मुंबई की ओर से ओपनिंग की दारोमदार संभालने आए रोहित शर्मा पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर तेज़ गेंदबाज़ ऋषि धवन का शिकार बने. इसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करने आए कैमरून ग्रीन भी ज़्यादा वक़्त क्रीज़ पर नहीं बिता सके और 18 गेंदों में 23 रन बनाकर छठे ओवर की आखिरी गेंद पर नाथन एलिस का शिकार बने. बाउंड्री लाइन के करीब राहुल चाहर ने उनका कैच पकड़ा. ईशान और कैमरून ग्रीन ने दूसरे विकेट के लिए 54 रनों का साझेदारी की.
ईशान किशन के साथ सूर्यकुमार यादव ने की ताबड़तोड़ साझेदारी
दूसरा विकेट गिरने के बाद मुंबई की ओर से सूर्यकुमार यादव नंबर पर तीन पर बतौर इम्पैक्ट प्लेयर बल्लेबाज़ी करने मैदान पर उतरे. उन्होंने टीम के लिए शानदार पारी खेलते हुए 31 गेंदों में 212 के स्ट्राइक रेट से 66 रन बनाए. उनकी इस पारी में 8 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. सूर्या को 16वें की पहली गेंद पर नाथन एलिस ने चलता किया. सूर्या और ईशान किशन ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 55 गेंदों में 116 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी की.
मुंबई की टीम अभी सूर्या के विकेट से उबर नहीं पाई थी कि 17वें ओवर की पहली गेंद पर ईशान किशन आउट हो गए. उन्होंने 41 गेंदों में 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से 75 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 182.93 का रहा है.
लय में दिखे तिलक वर्मा
मुंबई की ओर से नंबर पर पांच पर बल्लेबाज़ी करने आए तिलक वर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 26* रन बनाए. वहीं टिम डेविड ने नाबाद 19 रन बनाए. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 38* रनों की साझेदारी की.
ऐसा रहा पंजाब किंग्स के गेंदबाज़ों का हाल
पंजाब की ओर से तेज़ गेंदबाज़ नाथ एलिस ने 4 ओवर में 34 रन खर्च कर 2 विकेट चटकाए. इसके अलावा ऋषि धवन ने 3 ओवर में 20 देकर एक विकेट अपने नाम किया. वहीं टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने 3.5 ओवर में 17.20 की इकॉनमी से 66 रन खर्च कर महज़ 1 विकेट चटकाया. इसके अलावा सैम कर्रन 3 ने ओवर में 41, राहुल चाहर ने 3 ओवर में 30 और हरप्रीत बरार ने 2 में 21 रन दिए.
ये भी पढ़ें...
Gautam Gambhir: गौतम गंभीर के नए ट्वीट ने मचाई खलबली, विराट कोहली से बहस वाले मामले से है कनेक्शन