MI vs RCB, IPL 2023, Suryakumar Yadav: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मंगलवार को आईपीएल 2023 का 54वां मुकाबला खेला गया. मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए इस मैच में MI ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 199 रन बनाए. कप्तान फाफ डूप्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल के बीच तीसरे विकेट के लिए शानदार साझेदारी हुई. जवाब में मुंबई ने 16.3 ओवर में 4 विकेट खोकर 200 रन बनाए और 6 विकेट से इस मुकाबले को जीत लिया. 


मुंबई की अच्छी शुरुआत


200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत शानदार रही. ईशान किशन ने आते ही बड़े शॉट लगाना शुरू किए, वहीं दूसरे छोर पर रोहित शर्मा खामोश रहे. 5वें ओवर की चौथी गेंद पर ईशान किशन 21 गेंदों पर 42 रन बनाकर कैच आउट हुए. इसी ओवर की आखिरी गेंद पर वानिंदु हसरंगा ने रोहित शर्मा को एलबीडल्यू आउट किया. हालांकि रोहित इस फैसले से नाखुश नजर आए. मुंबई के कप्तान ने 8 गेंदों पर 7 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने एक चौका भी लगाया. 


सूर्या की तूफानी पारी


16वें ओवर की चौथी गेंद पर मुंबई को तीसरा झटका लगा. ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे सूर्यकुमार यादव 35 गेंदों पर 83 रन की पारी खेलकर कैच आउट हुए. अपनी इस पारी में स्काई ने 7 चौके और 6 शानदार छक्के लगाए. विजयकुमार वैशाक ने आरसीबी को महत्वपूर्ण सफलता दिलाई. अगली ही गेंद पर टिम डेविड भी मैक्सवेल को कैच थमा बैठे. उनका खाता तक नहीं खुला. नेहाल वढेरा 34 गेंदों पर 52 रन और कैमरून ग्रीन 2 गेंदों पर 2 रन बनाकर नाबाद रहे.


विराट ने बनाया 1 रन


इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की शुरुआत खराब रही. पहले ही ओवर की 5वीं गेंद पर जेसन बेहरेनडॉर्फ ने विराट कोहली को ईशान किशन के हाथों कैच आउट कराया. इनफॉर्म विराट कोहली 4 गेंदों पर सिर्फ 1 रन ही बना सके. इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अनुज रावत भी फेल रहे. तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर बेहरेनडॉर्फ ने उन्हें कैमरून ग्रीन के हाथों कैच आउट कराया. रावत ने 4 गेंदों पर 6 रन बनाए. फाफ डूप्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल के बीच तीसरे विकेट के लिए 120 रनों की साझेदारी हुई. 


फाफ-मैक्सवेल की शतकीय साझेदारी


13वें ओवर की तीसरी गेंद पर बेहरेनडॉर्फ ने मुंबई को तीसरी सफलता दिलाई. ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे मैक्सवेल नेहाल वढेरा को कैच थमा बैठे. मैक्सी ने 33 गेंदों पर 68 रन की शानदार पारी खेली. 14वें ओवर में आरसीबी का चौथा विकेट गिरा. कुमार कार्तिकेय ने महिपाल लोमरोर को बोल्ड किया. लोमरोर ने आज 3 गेंदों पर 1 रन बनाया. 15वें ओवर की पहली गेंद पर बैंगलोर का 5वां विकेट गिरा. कैमरून ग्रीन ने कप्तान फाफ को पवेलियन भेजा. फाफ ने 41 गेंदों पर 5 चौकों और 3 सिक्स की मदद से 65 रन बनाए. 19वें ओवर की पहली गेंद पर दिनेश कार्तिक कैच आउट हुए. क्रिस जॉर्डन की गेंद पर नेहाल वढेरा ने उनका कैच लपका. विकेटकीपर बल्लेबाज ने 18 गेंदों पर 30 रन बनाए.


ये भी पढ़ें: 


MI vs RCB: वानखेड़े में आया ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डु प्लेसिस का तूफान, मुंबई के सामने 200 रनों का लक्ष्य