MI vs RR: यशस्वी जायसवाल के शतक पर फिरा पानी, रोमांचक मुकाबले में मुंबई ने राजस्थान को हराया, टिम डेविड ने जिताई हारी हुई बाज़ी
IPL 2023: मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 213 रनों के लक्ष्य का पीछा 19.3 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर किया. मुंबई के लिए सूर्यकुमार ने 55 और टिम डेविड ने 45 रनों की अहम पारियां खेली.
MI vs RR IPL 2023 Match 42: आईपीएल के 16वें सीजन के 42वें लीग मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ रोमांचक 6 विकेट से जीत दर्ज की. मुंबई को इस मैच में 213 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उन्होंने 19.3 ओवरों में हासिल कर लिया. मुंबई का स्कोर 19 ओवर में 196 रन था इसके बाद आखिरी ओवर में जीत के लिए 17 रनों की दरकार थी. टिम डेविड ने जेसन होल्डर के ओवर की शुरुआती 3 गेंदों में लगातार 3 छक्के लगाते हुए मुंबई को इस मुकाबले में रोमांचक 4 विकेट से जीत दिलाई.
रोहित शर्मा ने किया निराश, ईशान और ग्रीन ने संभाली मुंबई की पारी
मुंबई इंडियंस को इस मैच में अपनी ओपनिंग जोड़ी से एक अच्छी शुरुआत की उम्मीद थी. लेकिन टीम को 14 के स्कोर पर पहला झटका कप्तान रोहित शर्मा के रूप में लगा, जो सिर्फ 3 रनों की पारी खेलने के बाद संदीप शर्मा की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे कैमरून ग्रीन ने इशान किशन के साथ मिलकर तेजी के साथ रन बनाने का सिलसिला शुरू किया. इसके बाद दोनों ने पहले 6 ओवरों में टीम का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 58 रनों तक पहुंचा दिया.
इशान और कैमरून को अश्विन ने पवेलियन भेज दिए मुंबई को 2 बड़े झटके
शुरुआती 6 ओवरों का खेल समाप्त होने के बाद मुंबई को इस मैच में लक्ष्य का पीछा करने के लिए लगातार तेजी के साथ रन बनाने की जरूरत थी. इसी बीच इशान और ग्रीन के बीच दूसरे विकेट के लिए 62 रनों की तेज साझेदारी उस समय टूट गई जब अश्विन ने इशान को 28 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा. मुंबई इंडियंस को इस मैच में दूसरा झटका 76 के स्कोर पर लगा.
दूसरा विकेट गिरने के बाद मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे सूर्यकुमार यादव से टीम को एक बड़ी पारी की उम्मीद थी. हालांकि सूर्या और ग्रीन के बीच में तीसरे विकेट के लिए सिर्फ 25 रनों की साझेदारी देखने को मिली. कैमरून ग्रीन इस मैच में 26 गेंदों में 44 रनों की पारी खेलने के बाद अश्विन का शिकार बने. मुंबई ने 101 के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट गंवाया था.
सूर्या ने बनाया मैच को रोमांचक, तिलक और टिम डेविड ने किया शानदार अंत
कैमरून ग्रीन के पवेलियन लौटने के बाद सूर्यकुमार यादव को युवा तिलक वर्मा का साथ मिला जिसके बाद दोनों ने मिलकर दोनों छोर से तेजी के साथ रन बनाने का सिलसिला शुरू किया. सूर्या ने इस मैच में सिर्फ 24 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा करते हुए मुंबई को मुकाबले में पूरी तरह से वापस ला दिया. तिलक के साथ मिलकर सूर्या ने चौथे विकेट के लिए 31 गेंदों में 51 रनों की साझेदारी की. सूर्यकुमार के रूप में मुंबई इंडियंस ने इस मैच में अपना चौथा विकेट 152 के स्कोर पर गंवाया, जब वह 29 गेंदों में 55 रनों की पारी खेलने के बाद आउट हुए.
यहां से तिलक वर्मा को विस्फोटक टिम डेविड का साथ मिला जिसके बाद दोनों ने मिलकर रनों की गति पर किसी तरह का ब्रेक नहीं लगने दिया. मुंबई की टीम को आखिरी 2 ओवरों में जीत के लिए 32 रनों की दरकार थी. इसके बाद 19वें ओवर में टीम ने 15 रन बनाते हुए स्कोर को 196 रनों तक पहुंचा दिया.
इसके बाद आखिरी 6 गेंदों में बचे 17 रनों को सिर्फ 3 गेंदों में हासिल कर लिया. मुंबई की टीम ने 19.3 ओवरों में इस लक्ष्य को 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. तिलक वर्मा और टिम डेविड के बीच में 5वें विकेट के लिए सिर्फ 23 गेंदों में 62 रनों की साझेदारी देखने को मिली. टिम डेविड ने 14 गेंदों में 45 जबकि तिलक वर्मा ने 21 गेंदों में 29 रनों की बेहतरीन पारी खेली. राजस्थान के लिए गेंदबाजी में रविचंद्रन अश्विन ने 2 जबकि संदीप शर्मा और ट्रेंट बोल्ट ने 1-1 विकेट हासिल किया.
राजस्थान की पारी में यशस्वी जायसवाल ने दिखाया कमाल और खेली 124 रनों की पारी
इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की पारी को लेकर बात की जाए तो उसमें पूरी तरह से यशस्वी जायसवाल के बल्ले का कमाल देखने को मिला. यशस्वी ने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक लगाते हुए इस मैच में 62 गेंदों में 124 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिसके दम पर राजस्थान की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 212 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही. मुंबई की तरफ से इस मैच में गेंदबाजी में अरशद खान ने 3 जबकि पीयूष चावला ने 2 विकेट हासिल किए.
यह भी पढ़ें...